नाहन: भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वायपेयी को आज पूरे देश में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल सहित बीजेपी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं में जिला मुख्यालय में स्व. वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
वहीं, इस दौरान कोरोना की व्यापक स्तर पर मार झेल चुके शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों के लिए करीब 200 राशन किट भी भेजी गई. इस मौके पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजयेपी भारत के एक ऐसे महापुरूष रहे, जिन्होंने भारत के इतिहास में नई राजनीति को जन्म दियाय अनेकों अनेक दलों को मिलाकर सरकार चलाना और सभी को समान रूप से महत्व देते हुए भारत के विकास के लिए सामूहिक प्रयास करना, ये सब यदि हुआ तो केवल अटल जी ने किया.
बिंदल ने कहा कि हमारा विकास गांव तक पहुंचे, उसकी सबसे पहली कड़ी यदि किसी ने आगे की, तो वह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने की. आज भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उसका एक जीता जागता उदाहरण है. ऐसे महान पुरूष को बीजेपी नमन करती है.
बिंदल ने बताया कि स्व. वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज गोबिंदगढ़ मोहल्ला में 200 राशन किट भी भेजी गई. इस दौरान सभी बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए गए मार्ग पर चलने का भी संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस, राठौर ने फहराया तिरंगा