नाहन: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसी के तहत जिला मुख्यालय नाहन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया गया, तो वहीं कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर के माध्यम से पीएम मोदी के साथ होने की बात कही.
हस्ताक्षर अभियान के शुभारंभ के बाद मीडिया से बातचीत में (Suresh Kashyap on PM security breach) जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पंजाब की कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली को कटघरे में (Himachal BJP targets Punjab govt) खड़ा किया तो वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में की गई चूक के मामले की कड़े शब्दों में निंदा की. साथ ही पंजाब सरकार पर कई सवाल भी कड़े किए.
सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में पूरे प्रदेश भर में भाजपा द्वारा हस्ताक्षर अभियान (BJP Signature campaign in nahan) चलाया गया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोकि आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में भी शामिल हैं, उनकी सुरक्षा में सेंध दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां पंजाब की कांग्रेस सरकार ने रैली में जाने से लोगों को रोका, तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया गया.
उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण को लेकर भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि कांग्रेस पार्टी ये समझ सके कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस पूरे प्रकरण को पंजाब सरकार की एक सोची समझी साजिश करार दिया. बता दें कि हाल ही में पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंधमारी का मामला देश भर में गरमाया हुआ है, जिसका भाजपा लगातार विरोध कर रही है.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर सोलन भाजपा का हस्ताक्षर अभियान, कोरोना नियमों की उड़ी सरेआम धज्जियां