नाहन: सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के बिरला गांव एक ऐसा गांव है, जहां पर लोगों की सहभागिता से जल संकट को दूर करने का एक सार्थक प्रयास किया गया है. आज ये गांव अच्छी उपज के लिए जाना जाने लगा है.
दरअसल बावड़ी को साफ-सुथरा कर उस पर गेट लगाया गया है, ताकि स्वच्छता बनी रहे. साथ ही पशु आदि भी उसमें न जा सके. पानी भरने के लिए अलग से एक पाइप को नल से जोड़ा गया है, जिसके बाद बावड़ी के बाहर से पानी मिलता है. इसके अलावा बावड़ी के ओवरफ्लो पानी को एक अन्य पाइप से जोड़कर एक बड़े टैंक में डाला गया है, जहां से ये पानी खेतों में सिंचाई के लिए प्रयोग किया जा रहा है.
धारटीधार क्षेत्र का ये गांव काफी समय से जलसंकट से जूझ रहा था. खासकर गर्मियों में परेशानी का सामना करना पड़ता था. पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत संबंधित विभाग से संपर्क किया और इलाके की प्राचीन बावड़ी जीर्णोद्धार करने का फैसला लिया. इसके बाद इस प्राचीन बावड़ी को आधुनिक रूप से बनाया गया.
ग्रामीणों की मानें तो अब जल शक्ति अभियान के तहत वो इस बावड़ी को और अधिक सुंदर व आकर्षक बनाने के साथ इसे उपयोगी भी बनाएंगे.
बिरला पंचायत के प्रधान सुनील शर्मा ने बताया कि इलाके में पानी की समस्या को देखते हुए सभी के सहयोग से गांव में बनी बावड़ी का आधुनिकीकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि अब सभी को शुद्ध पेयजल मिल रहा है और साथ ही व्यर्थ पानी को संग्रहित करके खेतों में सिंचाई हेतु प्रयोग किया जा रहा है.
बता दें कि बिरला पंचायत जल संरक्षण की दिशा में एक अग्रणी पंचायत बनकर उभरी है. अब केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान से इस पंचायत में पेयजल के क्षेत्र में ओर अधिक विकास हो सकेगा. ये पंचायत आज अन्य पंचायतों के साथ-साथ लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी है.