ETV Bharat / city

111 प्राइमरी स्कूलों को डिजिटल उत्कृष्ट स्कूल बनाने के लिए प्रयास शुरू, सिरमौर के इतने School शामिल - डाइट संस्थान नाहन

प्रदेश के 111 प्राइमरी स्कूलों को डिजिटल उत्कृष्ट स्कूल बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं. इस लिस्ट में सिरमौर जिले के 7 स्कूल भी शामिल हैं. दरअसल डाइट संस्थान नाहन में आयोजित एक बैठक में जिले के 7 स्कूलों को डिजिटल उत्कृष्ट स्कूल बनाने, नई शिक्षा नीति पर आयोजित होने वाली कार्यशाला सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डाइट प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने संबंध में अध्यापकों को विस्तार से जानकारी दी.

Meeting held at Diet Institute Nahan
फोटो.
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 12:41 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश के 111 प्राइमरी स्कूलों को डिजिटल उत्कृष्ट स्कूल बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं. इस लिस्ट में सिरमौर जिले के 7 स्कूल भी शामिल हैं. इसके साथ-साथ जिले में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी जिले के 100 अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. यह जानकारी डाइट संस्थान नाहन के प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने दी.

दरअसल डाइट संस्थान नाहन में आयोजित एक बैठक में जिले के 7 स्कूलों को डिजिटल उत्कृष्ट स्कूल बनाने, नई शिक्षा नीति पर आयोजित होने वाली कार्यशाला सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डाइट प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने संबंध में अध्यापकों को विस्तार से जानकारी दी.

वीडियो.

मीडिया से बात करते हुए डाइट प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 111 प्राइमरी स्कूलों डिजिटल उत्कृष्ट स्कूल बनाने के प्रयास किए जा रहे है, जिसमें सिरमौर जिले के 7 स्कूल भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को जिला सिरमौर में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले भर के 100 अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों शामिल होंगे.

इन्हीं विषयों को लेकर बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि जिले के जिन 7 स्कूलों को डिजिटल उत्कृष्ट बनाया जाना है, वहां पर कई सुविधाएं जुटाई जाएंगी. उल्लेखनीय है कि डिजिटल उत्कृष्ट स्कूल बनने से निश्चित तौर पर सरकारी स्कूलों में बच्चों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढे़ं- IGMC शिमला में Scrub Typhus से 1 व्यक्ति की मौत, अभी तक हो चुकी हैं 6 मौतें

नाहन: हिमाचल प्रदेश के 111 प्राइमरी स्कूलों को डिजिटल उत्कृष्ट स्कूल बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं. इस लिस्ट में सिरमौर जिले के 7 स्कूल भी शामिल हैं. इसके साथ-साथ जिले में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी जिले के 100 अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. यह जानकारी डाइट संस्थान नाहन के प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने दी.

दरअसल डाइट संस्थान नाहन में आयोजित एक बैठक में जिले के 7 स्कूलों को डिजिटल उत्कृष्ट स्कूल बनाने, नई शिक्षा नीति पर आयोजित होने वाली कार्यशाला सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डाइट प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने संबंध में अध्यापकों को विस्तार से जानकारी दी.

वीडियो.

मीडिया से बात करते हुए डाइट प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 111 प्राइमरी स्कूलों डिजिटल उत्कृष्ट स्कूल बनाने के प्रयास किए जा रहे है, जिसमें सिरमौर जिले के 7 स्कूल भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को जिला सिरमौर में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले भर के 100 अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों शामिल होंगे.

इन्हीं विषयों को लेकर बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि जिले के जिन 7 स्कूलों को डिजिटल उत्कृष्ट बनाया जाना है, वहां पर कई सुविधाएं जुटाई जाएंगी. उल्लेखनीय है कि डिजिटल उत्कृष्ट स्कूल बनने से निश्चित तौर पर सरकारी स्कूलों में बच्चों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढे़ं- IGMC शिमला में Scrub Typhus से 1 व्यक्ति की मौत, अभी तक हो चुकी हैं 6 मौतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.