चौपाल/सिरमौरः भारत चीन की सीमा पर देश के लिए अपना बलिदान देने वाले धार चांदना के वीर सपूत को नम आंखों के साथ सोमवार को अंतिम विदाई दी गई. 10 सितम्बर को एलएसी पर तैनात जवान ड्यूटी के दौरान बारूदी सुरंग में धमाका होने से शहीद हो गया था. शहीद का पार्थिव देह को सोमवार दोपहर बाद उनके गांव पहुंचा.
उपमंडल चौपाल के धारचांदना गांव में शहीद अत्तर राणा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. गांव में इस दौरान गमगीन माहौल रहा. शहीद के पिता हरी राम राणा और माता फुल्मा देवी ने बताया की उन्होंने अपना बेटा भारत माता के लिए देश सेवा में कुर्बान कर दिया है जिसके लिए उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.
शहीद के बड़े भाई दलीप सिंह राणा ने बताया की कई लोग सेना में भर्ती होते हैं, लेकिन सभी को देश के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान करने का मौका नहीं मिल पाता है. उन्हें गर्व है की उनका छोटा भाई भारत माता के लिए सीमा पर शहीद हुआ है.
वहीं, चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने बताया की भारत माता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर जवान अत्तर सिंह राणा की शहादत पर पूरे हिमाचल को गर्व है. उन्होंने कहा कि शहीद परिवार के साथ उनकी और सरकार की संवेदानाएं हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से शहीद के परिजनों को 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता करवाई गई है. इसके अलावा नियमों के अनुसार जो भी सम्भव होगा वो हर मदद शहीद के परिजनों को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना से मरने वालों के शव नहीं ले रहे परिजन, स्वास्थ्य विभाग को करना पड़ रहा अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें- जयराम सरकार भी नहीं रोक पाई कर्ज लेने की रफ्तार, प्रदेश का ऋण बढ़कर हुआ 54,299 करोड़