नाहन: डिग्री काॅलेज नाहन (Degree College Nahan) की बहुमंजिला इमारत में स्थानांतरित किए गए जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द ही लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़ी कई सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यहां एक भव्य आयुर्वेदिक अस्पताल बनकर तैयार होगा.
दरअसल कोरोना काल में जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की बिल्डिंग को नाहन मेडिकल काॅलेज को सौंप दिया गया, जिसके बाद आयुर्वेदिक अस्पताल दिल्ली गेट के साथ डिग्री काॅलेज की बहुमंजिला इमारत साइंस ब्लाॅक में स्थानांतरित किया गया. इसके बाद बहुमंजिला इमारत के धरातल का जीर्णोद्धार कर यहां ओपीडी की शुरुआत की गई. लेकिन अब शेष बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने 1 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि स्वीकृति की है, जोकि आयुर्वेदिक विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गई है. अब संबंधित इमारत के अन्य हिस्से का भी जीर्णोद्धार कर यहां अस्पताल में उपलब्ध करवाई जाने वाली अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. प्रमोद पारिक ने बताया कि सरकार द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल साइंस ब्लाॅक में स्थानांतरित किया गया है. इसके जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने 1 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि जारी की है, जोकि निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है. टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा. इसके बाद यह एक भव्य चिकित्सालय बनकर तैयार होगा.
डॉ. प्रमोद पारिक ने बताया कि बिल्डिंग का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर आयुर्वेद विभाग की सारी विधाएं और तकनीक यहां पर समाहित होंगी, जिसमें पंचकर्मा से लेकर रक्तमोक्षण, अग्निकर्म, मड थेरेपी (Mud Therapy In Ayush Hospital Nahan) सहित प्राकृतिक चिकित्सा आदि सभी तरह की सुविधाएं यहां शुरू हो सकेगी. इससे जिला के लोगों को बहुत बड़ा लाभ होगा.
डॉ. प्रमोद पारिक ने बताया कि इमारत के धरातल में ओपीडी कार्य कर रही है. इसके बाद इमारत की शेष मंजिलों सहित छत के उपर उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं को लेकर प्रपोजल तैयार हो चुकी है, जिसे स्वीकृति भी मिल गई है. इसी प्रपोजल के आधार पर यहां भव्य चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा. इससे न केवल नाहन बल्कि जिला के लोगों को आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार करवाने की सुविधा उपलब्ध होगी. बता दें कि जिला आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन में अभी पंचकर्मा, अग्निकर्म ही किया जा रहा है और यहां बहुमंजिला इमारत का जीर्णोद्धार होने से आयुर्वेद यहां लोगों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी.