ETV Bharat / city

टोंस नदी में डूबे युवक का 4 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, NDRF की टीम भी बैरंग लौटी

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर किल्लौड़ क्षेत्र में टोंस नदी में रविवार शाम डूबे 19 वर्षीय युवक अजय रावत का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. युवक सहसपुर उत्तराखंड का रहने वाला है.

author img

By

Published : Apr 11, 2019, 10:32 PM IST

नदी में डूबे युवक की तलाश जारी

सिरमौर: हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर किल्लौड़ क्षेत्र में टोंस नदी में रविवार शाम डूबे 19 वर्षीय युवक अजय रावत का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. युवक सहसपुर उत्तराखंड का रहने वाला है.

man drown
नदी में डूबे युवक की तलाश

टोंस नदी में लापता हुए युवक को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई थी, जिसने दो दिन तक युवक की तलाश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. अब उत्तराखंड जल पुलिस व स्थानीय पुलिस सहित गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं, मगर 4 दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि दो दिन तक एनडीआरएफ की टीम ने भी टोंस नदी में युवक की तलाश की, लेकिन कुछ नहीं पता चल सका. अब उत्तराखंड व हिमाचल पुलिस सहित गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं. जैसे ही युवक का कोई सुराग हाथ लगता है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

नदी में डूबे युवक की तलाश जारी

गौरतलब है कि रविवार शाम 19 वर्षीय अजय रावत पुत्र अनांग पाल निवासी सहसपुर उत्तराखंड अपने दो दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था. इसी बीच किल्लौड़ पुल के समीप टोंस नदी में युवक नहाते समय अचानक पानी की डूब गया था.

सिरमौर: हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर किल्लौड़ क्षेत्र में टोंस नदी में रविवार शाम डूबे 19 वर्षीय युवक अजय रावत का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. युवक सहसपुर उत्तराखंड का रहने वाला है.

man drown
नदी में डूबे युवक की तलाश

टोंस नदी में लापता हुए युवक को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई थी, जिसने दो दिन तक युवक की तलाश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. अब उत्तराखंड जल पुलिस व स्थानीय पुलिस सहित गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं, मगर 4 दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि दो दिन तक एनडीआरएफ की टीम ने भी टोंस नदी में युवक की तलाश की, लेकिन कुछ नहीं पता चल सका. अब उत्तराखंड व हिमाचल पुलिस सहित गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं. जैसे ही युवक का कोई सुराग हाथ लगता है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

नदी में डूबे युवक की तलाश जारी

गौरतलब है कि रविवार शाम 19 वर्षीय अजय रावत पुत्र अनांग पाल निवासी सहसपुर उत्तराखंड अपने दो दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था. इसी बीच किल्लौड़ पुल के समीप टोंस नदी में युवक नहाते समय अचानक पानी की डूब गया था.

Download link    

टौंस में डूबे युवक का 4 दिन बाद भी नहीं सुराग, एनडीआरएफ की टीम भी लौटी
-उत्तराखंड जल पुलिस व स्थानीय पुलिस सहित गोताखोर कर रहे तलाश
नाहन। हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर किल्लौड़ क्षेत्र में टौंस नदी में रविवार शाम डूबे 19 वर्षीय युवक अजय रावत निवासी सहसपुर उत्राखंड का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। टौंस नदी में लापता हुए युवक को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई थी, जिसने दो दिन तक युवक की तलाश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। लिहाजा अब उत्तराखंड जल पुलिस व स्थानीय पुलिस सहित गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए है। मगर 4 दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। हालांकि अब भी सर्च अभियान जारी है। पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि दो दिन तक एनडीआरएफ की टीम ने भी टौंस नदी में युवक की तलाश की, लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। अब उत्तराखंड व हिमाचल पुलिस सहित गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए है। जैसे ही युवक का कोई सुराग हाथ लगता है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि रविवार शाम 19 वर्षीय अजय रावत पुत्र अनांग पाल निवासी सहसपुर उत्तराखंड अपने दो दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। इसी बीच किल्लौड़ पुल के समीप टौंस नदी में युवक नहाते समय अचानक पानी की डूब गया था। 
Video Also Attached 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.