पांवटा साहिब: उपमंडल के पुरुवाला थाना क्षेत्र के कठवार गांव में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है. युवक की पहचान रघवीर सिंह उम्र 43 साल के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कठवार निवासी रघवीर सिंह ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. घटना का पता चलते ही परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: ऊना दौरे पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, भरवाईं-समनोली बाईपास का किया शिलान्यास
डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने की वजह से व्यक्ति की हालत काफी गंभीर हो गई है बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
राजबन चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.