पांवटा साहिबः पांवटा साहिब: गिरीपार आंजभोज क्षेत्र के ग्राम डांडा स्थित प्राचीन डांडेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाई गई. वीरवार को आंजभोज क्षेत्र सहित पांवटा, हरियाणा, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से आए हजारों शिवभक्तों ने स्वयंभू प्राचीन शिवलिंग का गंगाजल व पंचामृत से अभिषेक किया. रात्रि में चार पहर का विधवत पूजन किया गया.
विशाल भंडारे का आयोजन
वहीं, शुक्रवार को कन्या पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ. जिसमें सैकड़ों स्कूली बच्चों सहित आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने जलेबी व भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए जरूरी सावधानी भी बरती गई. आयोजन में ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इन्होंने निभाई अहम भूमिका
डांडेश्वर मंदिर के मुख्य सेवक व आयोजक राजिंदर पकवाल, रणदेव सिंह, केहर सिंह, महिंदर फौजी, संजय बंसल, जोगिंदर, रणजोत लाला, निशिकांत, विरेंदर सिंह चिंटू, विनोद, कपिल, तरूण, रणदीप, ओमप्रकाश, टिंकू, ज्ञान सिंह, धर्मेंदर, प्रदीप शर्मा, हरदेव सिंह, गंगाराम, राजू, अन्नू आदि ने सफल आयोजन के लिए अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ेंः मंडी: सीएम आज करेंगे स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ