ETV Bharat / city

सिरमौर: पांव फिसलने से खाई में गिरे थे वार्ड सदस्य लायक राम, PGI में उपचार के दौरान मौत

जिला सिरमौर के शिलाई विकास खंड की ग्राम पंचायत बांदली के (Gram Panchayat Bandli) वार्ड सदस्य लायक राम उस वक्त गहरी खाई में जा गिरे, जब वह मेहमाननवाजी कर घर लौट रहे थे. हादसे में लायक राम (ward member Layak Ram) बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनकी उपचार के दौरान पीजीआई में मौत हो गई.

Ward member Layak Ram dies
वार्ड सदस्य लायक राम की मौत
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 5:03 PM IST

नाहन: ग्राम पंचायत बांदली (Gram Panchayat Bandli) के वार्ड नंबर-6 के सदस्य लायक राम (ward member Layak Ram) बीते रोज दोपहर बाद मेहमाननवाजी करके वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में लायक राम का पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरे. ग्रामीणों ने तुरंत लायक राम को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए शिलाई अस्पताल (Shilai Hospital) पहुंचाया.

सिर में अधिक चोट होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें यहां से पांवटा साहिब सिविल अस्पताल रेफर कर (Paonta Sahib Civil Hospital) दिया. मगर हालत अधिक गंभीर होने के कारण लायक राम को पांवटा साहिब से भी पीजीआई चंडीगढ़ रेफर (Layak Ram referred to PGI Chandigarh) कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान वार्ड सदस्य लायक राम ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों के मुताबिक लायक राम अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे, एक बेटी को छोड़ गए हैं. वार्ड सदस्य की मौत से पंचायत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.



उधर बांदली पंचायत की प्रधान (Bandli Panchayat pradhan) सुनीता देवी व उपप्रधान बलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने वार्ड सदस्य लायक राम के निधन (Ward member Layak Ram dies) पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि लायक राम का परिवार गरीब श्रेणी में आता है. लिहाजा सरकार की तरफ से मिलने वाली दुर्घटना राशि के लिए जरूरी कागजात व फाइल तैयार करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है.

ये भी पढ़ें : सिरमौर में धान केंद्र का किसान उठा रहे लाभ, अब तक 2650 किसानों से 1 लाख 45 हजार क्विंटल धान की हुई खरीद

नाहन: ग्राम पंचायत बांदली (Gram Panchayat Bandli) के वार्ड नंबर-6 के सदस्य लायक राम (ward member Layak Ram) बीते रोज दोपहर बाद मेहमाननवाजी करके वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में लायक राम का पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरे. ग्रामीणों ने तुरंत लायक राम को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए शिलाई अस्पताल (Shilai Hospital) पहुंचाया.

सिर में अधिक चोट होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें यहां से पांवटा साहिब सिविल अस्पताल रेफर कर (Paonta Sahib Civil Hospital) दिया. मगर हालत अधिक गंभीर होने के कारण लायक राम को पांवटा साहिब से भी पीजीआई चंडीगढ़ रेफर (Layak Ram referred to PGI Chandigarh) कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान वार्ड सदस्य लायक राम ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों के मुताबिक लायक राम अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे, एक बेटी को छोड़ गए हैं. वार्ड सदस्य की मौत से पंचायत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.



उधर बांदली पंचायत की प्रधान (Bandli Panchayat pradhan) सुनीता देवी व उपप्रधान बलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने वार्ड सदस्य लायक राम के निधन (Ward member Layak Ram dies) पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि लायक राम का परिवार गरीब श्रेणी में आता है. लिहाजा सरकार की तरफ से मिलने वाली दुर्घटना राशि के लिए जरूरी कागजात व फाइल तैयार करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है.

ये भी पढ़ें : सिरमौर में धान केंद्र का किसान उठा रहे लाभ, अब तक 2650 किसानों से 1 लाख 45 हजार क्विंटल धान की हुई खरीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.