पांवटा साहिब: जोरदार बारिश के चलते नेशनल हाईवे 707 पांवटा- गुमा सड़क में हेवना के पास भारी भूस्खलन के (landslide in paonta sahib)चलते आवाजाही बंद हो गई ,जिसके चलते सड़क के दोनों और वाहनों की कतार लग गई. जानकारी मुताबिक देर रात से हो रही झमाझम बारिश के बाद मंगलवार सुबह 10:30 बजे के करीब हेवना के समीप भारी भूस्खलन के चलते सड़क पर आवाजाही बंद हो गई.
नेशनल हाईवे पर प्रबंध नहीं: नेशनल हाईवे 707 पर काम कर रही कंपनियों का कोई यहां पर पुख्ता प्रबंध नहीं था, जिसके चलते लोगों को सड़क बहाल करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. दरअसल शिलाई में एक बड़ा जागरण का आयोजन किया जा रहा, जिसके बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही थी. लोगों ने बताया जिम्मेदारों को जानकारी दी गई,लेकिन कुछ नहीं हुआ.
लोगों ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द मार्ग को बहाल किया जाए,ताकि आवाजाही हो सके. वहीं, पांवटा एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि कंपनियों की मशीनों को भेज कर सड़क को बहाल करने का काम शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें :SNOWFALL: मई माहिने में भी लाहौल में बर्फबारी, दारचा से आगे बंद हुई वाहनों की आवाजाही