नाहन: जिला मुख्यालय नाहन शहर के वार्ड नंबर 2 स्थित यशवंत विहार क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. स्थानीय लोग लगातार नगर परिषद व जिला प्रशासन को समस्याओं से अवगत करवाते आ रहे हैं, लेकिन समाधान न होने के चलते स्थानीय लोगों में रोष पनपा है. अब स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं होता, तो लोग सड़कों पर उतर कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे.
यशवंत विहार क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में सड़क, पेयजल, सीवरेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट्स समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. कई बार क्षेत्र के लोगों ने डीसी सिरमौर एवं नगर परिषद को संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हो पाया है.
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद क्षेत्र के लिए बनाया गया संपर्क मार्ग ठप होकर रह गया है. लोगों के वाहन बीच मार्ग में फंस गए, जिसके चलते स्थानीय लोगों को अपने गंतव्य तक पैदल सफर तय करके पहुंचना पड़ा. सबसे ज्यादा समस्या छोटे स्कूली बच्चों व महिलाओं को झेलनी पड़ती है. इसके अलावा भारी बरसात से सीवरेज सिस्टम सही न होने के चलते बरसाती पानी लोगों के घरों तक में घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को नुकसान हुआ है.
स्थानीय लोगों ने लंबे समय से लटकी समस्याओं के समाधान के लिए अब जिला प्रशासन व नगर परिषद से आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. लोगों से दो टूक शब्दों में प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो प्रशासन अब लोगों के आंदोलन को तैयार रहे, क्योंकि अब उनके सब्र का बांध टूट गया है.
ये भी पढ़ें- परिवार, चाटुकार और दफ्तर के पीए चला रहे कांग्रेस पार्टी: CM JAIRAM THAKUR
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की गारंटियों पर सवाल उठाने वाले सीएम की खुद नहीं कोई गारंटी: लखनपाल