पांवटा साहिबः देश और प्रदेश में बढ़ रही कोरोना वायरस की महामारी से बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में बसे लोगों के बीच में भी खौफ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर की ओर से 23 से 31 तारीख हिमाचल लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिला सिरमौर शहरों की दुकानें बंद की जा रही है.
वहीं, उपमंडल शिलाई के कफोटा व्यापार मंडल ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. व्यापार मंडल ने बाजार की दुकानें बंद करने के साथ-साथ अब लोगों को भी इस महामारी से बचने के बारे में जानकारियां दे रहे हैं. व्यापार मंडल के प्रधान वीर विक्रम ने बताया कि कोरोना वायरस देश के लिए मुसीबत बन गई है.
वीर विक्रम ने कहा कि लोगों को बताया कि अब लोगों को सावधानी बरतते हुए घरों में ही रहना चाहिए. इसके साथ-साथ गांव में जा जाकर लोगों को इस महामारी के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं ताकि बड़े-बड़े शहरों की तरह यह महामारी ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को बड़ी आफत न बनें.
वहीं, स्थानीय युवक कपिल ठाकुर ने बताया कि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में जितना लोग सतर्क और सजग रहेंगे, उतना ही कोरोना वायरस को हराने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी की जा रही निर्देशों को मानना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना से पहली मौत से हड़कंप, व्यक्ति US से 21 मार्च को पहुंचा था मैक्लोडगंज