शिलाईः देश भर में महिला दिवस के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं. वहीं, राजकीय महाविद्यालय शिलाई में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
शिलाई में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
इस दौरान महाविद्यालय में पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बड़- चढ़ कर हिस्सा लिया. द्वितीय वर्ष के छात्र अमित ने 'नारी' पर कविता प्रस्तुत की. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तनु प्रथम, तनुजा दूसरे और काजल तीसरे स्थान पर रही. छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रांगण में सुंदर रंगोली बनाई गई.
महिला दिवस की शुभकामनाएं दी
महाविद्यालय की प्राचर्या प्रोफेसर निर्मल कमल एवं महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रोफेसर लक्षिता ठाकुर सभी छात्राओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही सामाजिक विकास के लिए महिलाओं की स्थिति को सुदृढ़ करने पर बल दिया.
ये भी पढ़ें: नाहन में महिला दिवस पर 2 दिवसीय प्रदर्शनी शुरू, विधायक रीना कश्यप ने की शिरकत
ये भी पढ़ेंः नारी का सम्मान करना अपनी पीढ़ियों का सम्मान करना: सुरेखा चोपड़ा