पांवटा साहिब: सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिए कड़े नियम बना रखे हैं, लेकिन बावजूद इसके माफिया बेलगाम होकर खनन कर रहे हैं. खनन माफिया को सरकार, विभाग और पुलिस का कोई डर नहीं है. उपमंडल पांवटा साहिब में मंत्रालीयों नवादा राजबन कुंजा क्षेत्र में खनन माफिया दिन-प्रतिदिन सक्रिय होता जा रहा है. यमुना नदी और गिरी नदी में रात में हो रहे खनन से सभी विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.
अवैध खनन से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इस पर विभाग की तरफ से समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती रही है. इसके बावजूद भी खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. इस कार्य में जेसीबी, टिप्पर और ट्रैक्टरों का खुलकर प्रयोग होता है.
बता दें कि उपायुक्त ने आदेश दिए है कि टिप्पर चलाने का समय सुबह 9 बजे से सुबह 5 बजे तक है. इसके बावजूद बेलगाम खनन माफिया नदियों को दिन के समय छलनी कर रातोंरात सारी सामग्री उत्तराखंड पहुंचा देते हैं. इससे अवैध खनन वालों की तो मोटी कमाई हो रही है, लेकिन सरकार को लाखों का चुना लग रहा है. यही नहीं अवैध खनन से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है.
वहीं, डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आज ही पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जल्द गिरी नदी और यमुना नदी में खनन माफिया पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले महीने भी उन्होंने पांच लाख का जुर्माना वसूला था. उन्होंने कहा कि आगे भी खनन माफिया पर कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: अनुराग-जयराम में एक बार फिर दिखी तल्खी, CU के मुद्दे पर हुए सवाल-जवाब
ये भी पढ़ें: केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण में कुछ तकनीकी बातें केंद्रीय मंत्री के ध्यान में नहीं: CM