पांवटा साहिबः हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पांवटा साहिब अपने गृह क्षेत्र पहुंचेंगे. बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे, अब स्वस्थ होकर पांवटा साहिब दौरे पर आ रहे हैं.
मंत्री के पांवटा साहिब आने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. वहीं, मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने मंत्री के दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बता कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भाटिया पैलेस में कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को विशेष बैठक करेंगे. इसके अलावा 30 पंचायत के लोग जिनको केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से लाभ मिला है. उनसे विचार विमर्श किया जाएगा और जन समस्याएं भी सुनी जाएगी.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि इस दौरान पंचायती चुनाव व नगर परिषद चुनाव को लेकर भी अहम रणनीतियां तैयार की जाएगी, ताकि बीजेपी को बहुमत दिलाया जा सके. इसके अलावा प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियां हर घर तक पहुंचाई जाने पर भी चर्चा की जाएगी.
बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होकर मंत्री सुखराम चौधरी किसी भी कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. 31 अगस्त को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा साहिब अपने घर पहुंचेंगे. मंगलवार को नाहन और बुधवार दोपहर के बाद पांवटा साहिब से शिमला के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंः कोविड-19: कोरोन केस आने के बाद ऊना का आयुर्वेदिक अस्पताल दो दिन रहेगा बंद
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में कोरोना के साथ चिकनगुनिया का खतरा, यहां जानिए कारण, लक्षण और बचाव