नाहन: बहुचर्चित हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (HP Constable Exam Paper Leak) में जिला सिरमौर से एक गिरफ्तारी हुई है. आरोपी शिक्षा विभाग में अधीक्षक ग्रेड-दो के पद कार्यरत है, जिसे एसआईटी ने गिरफ्तार किया. आरोपी नाहन के कोलर गांव का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने (Himachal Pradesh police constable paper leak case) उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन किया गया था. आवेदन खारिज होने के बाद वह भूमिगत हो गया, जिसे एसआईटी ने नाहन में गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच के दौरान इस आरोपी पर पुलिस की नजर थी. पुलिस कई कड़ियां जोड़कर इस आरोपी तक पहुंची थी.
इस मामले की जांच के बाद से ही (Himachal police recruitment paper leak case) पुलिस को आरोपी की तलाश थी. पुलिस के अनुसार आरोपी पेपर लीक मामले के अन्य आरोपी के संपर्क में था. एक तरह से वह एजेंट का काम कर रहा था और दो बच्चों को चंडीगढ़ भेजा था. उधर, इस मामले में सिरमौर जिले के एसपी ओमापति जम्वाल (SP Omapati Jamwal) ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है.