ETV Bharat / city

14 साल से झारखंड से लापता थी युवती, हिमाचल पुलिस ने परिजनों से मिलवाया - हिमाचल प्रदेश न्यूज

14 सालों से झारखंड से लापता हुई एक युवती को हिमाचल की सिरमौर पुलिस ने उसके परिजनों तक पहुंचा दिया. एसपी सिरमौर ने बताया कि उक्त प्रवासी युवती द्वारा अपना घर रांची झारखंड में बतलाने पर झारखंड पुलिस से उसके बारे में सूचना सांझा करके उसके परिवार का पता लगाया गया. एसपी ने बताया कि इसके बाद 25 सितंबर को झारखंड पुलिस की एक टीम उक्त युवती की मां के साथ नाहन पहुंची. युवती की मां ने पुलिस को बतलाया कि उसकी बेटी पिछले 13-14 सालों से गुम थी और वह उसकी तलाश कर रहे थे. साथ ही उसके मिलने की आशा खो बैठे थे.

Himachal Police handed over the girl who went missing from Jharkhand for 14 years to relatives
फोटो.
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:41 PM IST

नाहन: तकरीबन 14 सालों से झारखंड से लापता हुई एक युवती को हिमाचल की सिरमौर पुलिस ने उसके परिजनों तक पहुंचा दिया. पुलिस ने युवती को सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. परिजनों ने भी इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने बताया कि 8 सितंबर 2021 को जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि कांसीवाला में सड़क पर एक युवती के साथ मारपीट की जा रही है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की टीम मौका पर गई तो पाया कि एक प्रवासी युवती जोकि पिछले 10-11 सालों से एक स्थानीय व्यक्ति निवासी कांसीवाला के घर में घरेलू कामकाज कर रही थी.

उन्होंने बताया कि यह युवती रात के समय अपने गांव जाने के लिए हठ कर रही थी, जिसे स्थानीय व्यक्ति एवं उसकी पत्नी रात के समय जाने से रोक रहे थे. युवती ने पुलिस को बतलाया कि वह झारखंड की रहने वाली है और वह कई सालों से अपने घर नहीं गई. उसका काम को लेकर झगड़ा हुआ था.

इसी के चलते स्थानीय व्यक्ति के पास यह युवती घरेलू कामकाज कर रही थी, ने पूछताछ पर बतलाया कि उसे उक्त युवती के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है. दिल्ली की एक निजी संस्था ने इस युवती को घरेलू कामकाज हेतू इसे उपलब्ध करवाया था. एसपी ने बताया कि उक्त युवती की तनख्वाह के बारे में उसने पूछताछ पर बतलाया कि वह नारायण नामक व्यक्ति को तनख्वाह की रकम ऑनलाईन भेजता था. जबकि उक्त युवती ने तनख्वाह मिलने से इनकार किया. प्रवासी युवती की चिकित्सा जांच करवाई गई और उसकी सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए उसे वन स्टॉप सेंटर नाहन में रखा गया.

एसपी सिरमौर ने बताया कि उक्त प्रवासी युवती द्वारा अपना घर रांची झारखंड में बतलाने पर झारखंड पुलिस से उसके बारे में सूचना सांझा करके उसके परिवार का पता लगाया गया. एसपी ने बताया कि इसके बाद 25 सितंबर को झारखंड पुलिस की एक टीम उक्त युवती की मां के साथ नाहन पहुंची. युवती की मां ने पुलिस को बतलाया कि उसकी बेटी पिछले 13-14 सालों से गुम थी और वह उसकी तलाश कर रहे थे. साथ ही उसके मिलने की आशा खो बैठे थे.

एसपी ने बताया कि उक्त प्रवासी युवती को सुरक्षित उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया. स्थानीय व्यक्ति उक्त युवती को काम करने के बदले वेतन देने के संदर्भ में छानबीन और कार्रवाई करने हेतू जिला श्रम एवं रोजगार विभाग को कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.

ये भी पढे़ं- जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही जयराम सरकार : बाबा हरदीप सिंह

नाहन: तकरीबन 14 सालों से झारखंड से लापता हुई एक युवती को हिमाचल की सिरमौर पुलिस ने उसके परिजनों तक पहुंचा दिया. पुलिस ने युवती को सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. परिजनों ने भी इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने बताया कि 8 सितंबर 2021 को जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि कांसीवाला में सड़क पर एक युवती के साथ मारपीट की जा रही है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की टीम मौका पर गई तो पाया कि एक प्रवासी युवती जोकि पिछले 10-11 सालों से एक स्थानीय व्यक्ति निवासी कांसीवाला के घर में घरेलू कामकाज कर रही थी.

उन्होंने बताया कि यह युवती रात के समय अपने गांव जाने के लिए हठ कर रही थी, जिसे स्थानीय व्यक्ति एवं उसकी पत्नी रात के समय जाने से रोक रहे थे. युवती ने पुलिस को बतलाया कि वह झारखंड की रहने वाली है और वह कई सालों से अपने घर नहीं गई. उसका काम को लेकर झगड़ा हुआ था.

इसी के चलते स्थानीय व्यक्ति के पास यह युवती घरेलू कामकाज कर रही थी, ने पूछताछ पर बतलाया कि उसे उक्त युवती के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है. दिल्ली की एक निजी संस्था ने इस युवती को घरेलू कामकाज हेतू इसे उपलब्ध करवाया था. एसपी ने बताया कि उक्त युवती की तनख्वाह के बारे में उसने पूछताछ पर बतलाया कि वह नारायण नामक व्यक्ति को तनख्वाह की रकम ऑनलाईन भेजता था. जबकि उक्त युवती ने तनख्वाह मिलने से इनकार किया. प्रवासी युवती की चिकित्सा जांच करवाई गई और उसकी सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए उसे वन स्टॉप सेंटर नाहन में रखा गया.

एसपी सिरमौर ने बताया कि उक्त प्रवासी युवती द्वारा अपना घर रांची झारखंड में बतलाने पर झारखंड पुलिस से उसके बारे में सूचना सांझा करके उसके परिवार का पता लगाया गया. एसपी ने बताया कि इसके बाद 25 सितंबर को झारखंड पुलिस की एक टीम उक्त युवती की मां के साथ नाहन पहुंची. युवती की मां ने पुलिस को बतलाया कि उसकी बेटी पिछले 13-14 सालों से गुम थी और वह उसकी तलाश कर रहे थे. साथ ही उसके मिलने की आशा खो बैठे थे.

एसपी ने बताया कि उक्त प्रवासी युवती को सुरक्षित उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया. स्थानीय व्यक्ति उक्त युवती को काम करने के बदले वेतन देने के संदर्भ में छानबीन और कार्रवाई करने हेतू जिला श्रम एवं रोजगार विभाग को कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.

ये भी पढे़ं- जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही जयराम सरकार : बाबा हरदीप सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.