नाहन: हिमाचल किसान सभा जिला कमेटी के महासचिव गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने डीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से किसान सभा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गेहूं की फसल का मुआवजा देने की मांग की है.
हिमाचल किसान सभा का कहना था कि वर्ष 2019 के अप्रैल माह में ओलावृष्टि व बरसात से दर्जनों पंचायतों में गेहूं की फसल तबाह हो गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. किसान सभा ने ज्ञापन में यह भी कहा कि जब किसान फसल का बीमा समय पर देते हैं तो बैंक न तो बीमा पॉलिसी देता है और न ही मुआवजे के लिए दावा करने की जानकारी देता है और न ही मुआवजे से संबंधित दस्तावेज मुहैया करवाता है.
लिहाजा किसानों की मांग है कि बीमा करवाई फसलों का मुआवजा बिना किसी देरी के दिलवाया जाए. हिमाचल किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी के महासचिव गुरविंद्र सिंह ने कहा कि अप्रैल माह में किसानों की जो फसल खराब हुई थी, उसका लोकल स्तर पर राहत राशि आंदोलन करने की एवज में बांटी जा रही है.
इसके अलावा अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों का जो पैसा कटता है, उसके तहत भी जो क्लेम मिलना चाहिए था, सरकार वह नहीं दे रही है. बार-बार किसानों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यदि किसानों को क्लेम राशि नहीं दी जाती है तो, किसानों को सड़कों पर उतारेंगे और तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा, जब तक किसानों को यह लाभ नहीं मिलता.