नाहनः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने रविवार को स्वयं अपने नाहन स्थित आवास में रेडियो पर नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी. उन्होंने मन की बात के उपरांत प्रदेश के 17 बीजेपी जिला अध्यक्षों व पदाधिकारियों से नरेन्द्र मोदी के मन की बात में किए गए आह्वान को आत्मसात करने और अन्य कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित करने का आग्रह भी किया.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो पर ‘मन की बात’ भरमौर से लेकर सिरमौर तक हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम जन ने सुनी है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात में कोरोना महामारी के दृष्टिगत मास्क पहनने, प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद और भारतीय संस्कृति से पूर्ण रूप से जुड़े रहने पर जोर दिया.
डॉ. बिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में देशवासियों से अपनी संस्कृति जीवित रखते हुए उससे जुड़े रहने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खतरों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमें कभी भी अति-आत्मविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि कहा भी गया है, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी.
डॉ. बिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड़्डा के आह्वान पर पहले ही हिमाचल में मास्क बनाने और इसके वितरण का कार्य बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.
हिमाचल में अभी तक 11,46,916 फेस मास्क बना कर बांटे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मास्क बनाने के कार्य को और अधिक तीव्र किया जा रहा है. डॉ. बिन्दल ने कहा कि फेस कवर, सेनेटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना के विरूद्ध हमारे हथियार हैं जिनके इस्तेमाल से हम कोरोना को हरा सकते हैं.
डॉ. राजीव बिन्दल ने बताया कि प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक 3,44,850 फूड पैकेट, 86,154 मोदी राशन किट, 11,46,916 फेस कवर यानि मास्क, पीएम केयरर्स फड 1,58,58,422 रुपये, सीएम कोविड फंड 5,15,52,870 रुपये का योगदान बीजेपी ने दिया है.
रविवार को सिरमौर में कर्फ्यू में नहीं दी गई ढील
वहीं, रविवार को जिला प्रशासन की ओर से सिरमौर में पूर्णतया बंद का आह्वान किया गया था. सिरमौर में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा. जिला प्रशासन के इस निर्णय का सभी ने पालन किया. इस दौरान केवल दवाईयों की दुकानें ही खुली रहीं. बाकि, सड़कों पर किसी भी तरह की कोई चहल-पहल नहीं रही. रविवार को कर्फ्यू में ढील भी नहीं दी गई थी.
इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी पूरी तरह बंद रखा गया. दिनभर लोग घरों में ही दुबके रहे. जिला मुख्य़ालय नाहन सहित, पांवटा साहिब, ददाहू, शिलाई, राजगढ़, सराहां, संगड़ाह आदि कस्बों में आवाजाही ठप रही.
लोगों ने जिला प्रशासन के फैसले को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग किया. कोरोना से जंग के लिए लोगों ने पूरे अनुशासन के साथ पूर्णतया कर्फ्यू का पालन किया. लोगों ने घरों में रहकर ही अपना पूरा समय व्यतीत किया.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट में हिमाचल में सियासत तेज, MLA राजेंद्र राणा ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप