नाहनः प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के मद्देनजर मुश्किल की इस घड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों व सफाई कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा और उनका अभिनंदन किया. सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सुरक्षा किटें भी प्रदान की. इस दौरान उन्होंने सभी कोरोना कर्मवीरों को फूल भेंट कर उनका मनोबल भी बढ़ाया.
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने हमारे देश को नई दिशा दिखाई. दलित समुदाय को शिक्षा के प्रति जागृत करते हुए संघर्ष कर बाकी समाज के साथ खड़ा करने का एक महत्वपूर्ण योगदान दिया. यही नहीं, भारत के संविधान निर्माता के रूप में अग्रणी भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि आज सभी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है.
इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के फैसले का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी इस मुश्किल की घड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में सफाई कर्मचारी जो कार्य कर रहे हैं, उसका कोई मोल नहीं चुका सकता. फिर भी एक सम्मान के तौर पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापन व फूल भेंट किए गए और वह इनका तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं.
ये भी पढ़ें- इंडसइंड बैंक ने HP कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पॉन्स फंड में दिए 50 लाख