नाहन: जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शानदार बताते हुए कार्यशील वक्त करार दिया है. मंगलवार को नाहन विधानसभा के दौरे पर पहुंचे डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आने वाले 3 सालों में भी सरकार इसी तरह का बेहतरीन कार्य करेगी.
पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार का 2 साल का कार्यकाल शानदार रहा है. इन 2 वर्षों में सरकार ने जनता के लिए कई जनकल्याणकारी कार्य किए है. बिंदल ने कहा कि 70 साल से ऊपर की आयु के सभी बुजुर्गों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देना सराहनीय काम है.
प्रदेश के करीब ढाई लाख परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए है. इसी प्रकार से जनमंच योजना से हजारों हजार लोगों की समस्याओं का हर महीने समाधान किया जा रहा है. 40 से 50 सालों से सड़कों व पुलों के काम जो रुके हुए थे उनका काम इन 2 सालों में हुआ है. बिंदल ने कहा कि आने वाले समय सरकार और ही बेहतरीन कार्य करेगी.