नाहन: ज्ञान विज्ञान समिति जिला सिरमौर की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग (Gyan Vigyan Samiti Sirmaur) लिया. इस बैठक में जहां नई शिक्षा नीति को लेकर विचार विमर्श किया गया, तो वहीं इसके लिए एक सर्वे करने पर भी चर्चा की गई, ताकि आमजन के विचार भी लिए जा सकें.
इसके अलावा बैठक में कोविड के चलते अब ओमीक्रोन को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाने की बात पर सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश सचिव वीरेंद्र कपूर (awareness campaign about Omicron in Sirmaur) ने की. बैठक में तय किया गया कि जल्द ही ज्ञान विज्ञान समिति का राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें नई शिक्षा नीति सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा (Meeting of Gyan Vigyan Samiti Sirmaur) की जाएगी.
मीडिया से बात करते हुए ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश सचिव वीरेंद्र कपूर ने बताया कि इस बैठक में जहां नई शिक्षा नीति पर चर्चा हुई है, तो वहीं ऑफ लाइन शिक्षा पर भी विचार किया गया है. उन्होंने बताया कि समिति जल्द ही ओमीक्रोन के बारे में लोगों को जागरूक (Omicron in himachal ) करने लिए एक अभियान भी शुरू करने जा रही है. कुल मिलाकर इस बैठक में ज्ञान विज्ञान समिति ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और कई अहम निर्णय भी लिए गए.
ये भी पढ़ें: मंडी में प्रधानमंत्री की रैली में एचआरटीसी बसें भेजने का विरोध, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने उठाए सवाल