ETV Bharat / city

चौगान मैदान में फिट इंडिया मुहिम के तहत मिलेगी नि:शुल्क ओपन जिम-एक्यूप्रेशर ट्रैक की सुविधा - नाहन में ओपन जिम-एक्यूप्रेशर ट्रैक की सुविधा

फिट इंडिया मुहिम के ताहन जिला सिरमौर के नाहन में जल्द ही लोगों को एक्यूप्रेशर ट्रैक व ओपन एयर जिम के साथ-साथ एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट की सुविधा उपलब्ध होगी. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी के मार्गदर्शन में लाखों रुपये की राशि व्यय कर इन तीनों कार्यों को नगर परिषद द्वारा करवाया गया है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 2:20 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जल्द ही लोगों को एक्यूप्रेशर ट्रैक व ओपन एयर जिम के साथ-साथ एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट की सुविधा उपलब्ध होगी. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी के मार्गदर्शन में लाखों रुपये की राशि व्यय कर इन तीनों कार्यों को नगर परिषद द्वारा करवाया गया है. जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा.

दरअसल जिला प्रशासन के सहयोग से नगर परिषद द्वारा चौगान मैदान में जहां फिड इंडिया मूवमेंट के तहत एक ओपन एयर जिम का निर्माण करवाया गया है, वहीं इसके साथ-साथ एक्यूप्रेशर ट्रैक भी बनाया गया है, ताकि लोगों को व्यायाम की सुविधा मिल सके.

वीडियो रिपोर्ट

यही नहीं चौगान मैदान के सौंदर्यीकरण के तहत एक कोने में आई लव सिरमौर के संदेश के साथ एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया गया है. जहां लोग व पर्यटक आसानी से सेल्फी के साथ मैदान की सुंदरता को अपने कैमरों में कैद कर सकेंगे. रात्रि के लिए भी इस सेल्फी प्वाइंट में लाइट्स का प्रबंध किया गया है.

जिला प्रशासन का प्रयास है कि युवा जो किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, वह ओपन एयर जिम में व्यायाम कर सकते हैं. साथ ही बुजुर्ग भी एक्यूप्रेशर ट्रैक पर चलकर स्वस्थ रह सकते हैं. वहीं, सेल्फी प्वाइंट भी यहां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत चौगान मैदान में लगभग 5 लाख की राशि से ओपन एयर जिम व एक्यूप्रेशर ट्रैक निर्माण किया गया है. इसका उद्देश्य लोगों को निशुल्क स्वस्थ रहने की सुविधा देना है. सेल्फी प्वाइंट भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही इन कार्यों का शुभारंभ करवाया जाएगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट को स्वस्थ समाज की परिकल्पना के साथ शुरू किया है, जिसको लेकर जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा यहां ओपन एयर जिम व एक्यूप्रेशर ट्रैक का निर्माण करवाया गया है, जोकि लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक साबित होंगे.

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जल्द ही लोगों को एक्यूप्रेशर ट्रैक व ओपन एयर जिम के साथ-साथ एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट की सुविधा उपलब्ध होगी. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी के मार्गदर्शन में लाखों रुपये की राशि व्यय कर इन तीनों कार्यों को नगर परिषद द्वारा करवाया गया है. जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा.

दरअसल जिला प्रशासन के सहयोग से नगर परिषद द्वारा चौगान मैदान में जहां फिड इंडिया मूवमेंट के तहत एक ओपन एयर जिम का निर्माण करवाया गया है, वहीं इसके साथ-साथ एक्यूप्रेशर ट्रैक भी बनाया गया है, ताकि लोगों को व्यायाम की सुविधा मिल सके.

वीडियो रिपोर्ट

यही नहीं चौगान मैदान के सौंदर्यीकरण के तहत एक कोने में आई लव सिरमौर के संदेश के साथ एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया गया है. जहां लोग व पर्यटक आसानी से सेल्फी के साथ मैदान की सुंदरता को अपने कैमरों में कैद कर सकेंगे. रात्रि के लिए भी इस सेल्फी प्वाइंट में लाइट्स का प्रबंध किया गया है.

जिला प्रशासन का प्रयास है कि युवा जो किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, वह ओपन एयर जिम में व्यायाम कर सकते हैं. साथ ही बुजुर्ग भी एक्यूप्रेशर ट्रैक पर चलकर स्वस्थ रह सकते हैं. वहीं, सेल्फी प्वाइंट भी यहां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत चौगान मैदान में लगभग 5 लाख की राशि से ओपन एयर जिम व एक्यूप्रेशर ट्रैक निर्माण किया गया है. इसका उद्देश्य लोगों को निशुल्क स्वस्थ रहने की सुविधा देना है. सेल्फी प्वाइंट भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही इन कार्यों का शुभारंभ करवाया जाएगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट को स्वस्थ समाज की परिकल्पना के साथ शुरू किया है, जिसको लेकर जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा यहां ओपन एयर जिम व एक्यूप्रेशर ट्रैक का निर्माण करवाया गया है, जोकि लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक साबित होंगे.

Last Updated : Sep 24, 2020, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.