नाहनः संगड़ाह कॉलेज में अध्यापकों की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का क्रमिक अनशन जारी है. शनिवार को आंदोलनकारियों से पूर्व विधायक रूप सिंह मिलने पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस संबंध में जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. बावजूद इसके कार्यकर्ता अब स्थानीय भाजपा नेताओं की एक भी सुनने को तैयार नहीं है.
'नेता दे रहे झूठे आश्वासन'
बता दें कि इससे पहले रेणुका से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी बलबीर चौहान भी कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए पहुंचे थे. एबीवीपी का कहना था कि स्थानीय भाजपा नेता बलबीर चौहान की जयराम सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लिहाजा झूठे आश्वासन से अब काम नहीं चलेगा.
'उग्र आंदोलन करने की चेतावनी'
एबीवीपी ने यह भी ऐलान किया कि यदि जल्द प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं हुई तो पूर्ण शिक्षा बंद के साथ-साथ जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान एबीवीपी संगड़ाह कॉलेज के कैंपस अध्यक्ष सुनील राजपूत ने कहा कि पूर्व विधायक रूप सिंह मिलने पहुंचे थे.
छात्रों की मांग
एबीवीपी ने कहा कि भाजपा नेता बलबीर चौहान ने कहा था कि प्रदेश सरकार उनकी बात सुन नहीं रही है. प्रदेश सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है. यदि छात्रों की मांग पूरी नहीं हुई तो जयराम सरकार के खिलाफ पूरे जिला में उग्र आंदोलन होगा.
क्रमिक अनशन पर एबीवीपी कार्यकर्ता
बता दें कि संगड़ाह में प्राध्यापकों की कमी को लेकर हाल ही में एबीवीपी के कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे थे, जिसे अब क्रमिक अनशन में तबदील कर दिया गया है.
पढ़ें: बिलासपुर में जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का होगा आयोजन, 30 खिलाड़ी भरेंगे दम