ETV Bharat / city

पांवटा में आग लगने से गेहूं की फसल बर्बाद होने के जिम्मेदार हैं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी: किरनेश जंग

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 4:06 PM IST

पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने (Kirnesh Jung former MLA of Paonta) सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल में आग लगने से (fire in wheat crop in paonta sahib) किसानों को करीब (Kirnesh Jung targeted Minister Sukhram Chaudhary) सात लाख का नुकसान हो चुका है, लेकिन न तो मंत्री और न ही विभाग इस ओर कोई ध्यान दे रहा है.

Kirnesh Jung targeted Minister Sukhram Chaudhary
किरनेश जंग ने मंत्री सुखराम चौधरी पर साधा निशाना

पांवटा साहिब: विकासखंड पांवटा साहिब में आग का तांडव किसानों के लिए जी का जंजाल बन गया है. यहां किसानों की 6 महीने की गेहूं की फसल पर पानी फिर गया है. बता दें कि गर्मी के मौसम में अभी तक गेहूं की फसल में आग लगने से (fire in wheat crop in paonta sahib) किसानों को करीब सात लाख का नुकसान हो चुका है. ऐसे में पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने (Kirnesh Jung former MLA of Paonta) सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं.

उन्होंने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौथरी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब उनके द्वारा बरती जा रही लापरवाही की वजह से हो रहा है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की वजह से किसानों को यह समस्या झेलनी पड़ रही है. दरअसल (Kirnesh Jung targeted Minister Sukhram Chaudhary) बिजली की तारे नीचे होने की वजह से कई बार शॉर्ट सर्किट हो चुके हैं जिस वजह से गेहूं की फसल में आग लग चुकी है, लेकिन न तो मंत्री और न ही विभाग इस ओर कोई ध्यान दे रहा है.

पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि (fire in wheat crop in paonta sahib) ऊर्जा मंत्री पंचायतों के दौरे कर किसानों को झूठे आश्वासन दे रहे हैं, किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, अधिकांश नेहरें बंद पड़ी हैं. यही नहीं गेहूं की फसल जिसे बेचकर जो किसान अपने पूरे साल भर परिवार का लालन-पालन करता है वह भी परेशान है. लेकिन ऊर्जा मंत्री को जनता की समस्या से कोई सरोकार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता इसका जवाब जरूर देगी जिसका खामियाजा ऊर्जा मंत्री के अलावा पूरी सरकार को भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Paonta Sahib: बेहराल में 300 बीघा भूमि पर गेहूं की फसल जलकर राख, जानें उर्जा मंत्री ने क्या कहा

पांवटा साहिब: विकासखंड पांवटा साहिब में आग का तांडव किसानों के लिए जी का जंजाल बन गया है. यहां किसानों की 6 महीने की गेहूं की फसल पर पानी फिर गया है. बता दें कि गर्मी के मौसम में अभी तक गेहूं की फसल में आग लगने से (fire in wheat crop in paonta sahib) किसानों को करीब सात लाख का नुकसान हो चुका है. ऐसे में पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने (Kirnesh Jung former MLA of Paonta) सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं.

उन्होंने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौथरी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब उनके द्वारा बरती जा रही लापरवाही की वजह से हो रहा है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की वजह से किसानों को यह समस्या झेलनी पड़ रही है. दरअसल (Kirnesh Jung targeted Minister Sukhram Chaudhary) बिजली की तारे नीचे होने की वजह से कई बार शॉर्ट सर्किट हो चुके हैं जिस वजह से गेहूं की फसल में आग लग चुकी है, लेकिन न तो मंत्री और न ही विभाग इस ओर कोई ध्यान दे रहा है.

पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि (fire in wheat crop in paonta sahib) ऊर्जा मंत्री पंचायतों के दौरे कर किसानों को झूठे आश्वासन दे रहे हैं, किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, अधिकांश नेहरें बंद पड़ी हैं. यही नहीं गेहूं की फसल जिसे बेचकर जो किसान अपने पूरे साल भर परिवार का लालन-पालन करता है वह भी परेशान है. लेकिन ऊर्जा मंत्री को जनता की समस्या से कोई सरोकार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता इसका जवाब जरूर देगी जिसका खामियाजा ऊर्जा मंत्री के अलावा पूरी सरकार को भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Paonta Sahib: बेहराल में 300 बीघा भूमि पर गेहूं की फसल जलकर राख, जानें उर्जा मंत्री ने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.