पांवटा साहिबः विकासखंड पांवटा में वन विभाग का स्पेशल अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत शुक्रवार वन विभाग की टीम ने दो वाहनों को सीज कर 44000 रुपये का जुर्माना वसूला है. विभाग के सख्त रवैया से अब अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
जानकारी मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली थी कि पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत गिरीनगर में अवैध खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है. सूचना मिलते ही बिना समय गंवाए वन विभाग की टीम के बीओ दलीप, वनरक्षक दीपक कैलाश आदि की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की.
अवैध खनन पर वन विभाग की टीम ने वसूला जुर्माना
इस दौरान नदी में अवैध ट्रैक्टर गतिविधि में लगे थे, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर सीज किया, जिसके साथ सूरजपुर में एक वाहन बिना कागजात के रेट भर रहा था. दोनों वाहनों से 44000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई
उधर, डीएफओ कुनाल अग्रिश ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी टीम ने 44000 रुपये का जुर्माना वसूला है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अभी लगातार जारी रहेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन माफियाओं को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जेल कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, कैदियों के पैरोल को भी बढ़ाया