पांवटा साहिब: नशा तस्करों के खिलाफ वन विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पांवटा साहिब में भंगाणी स्थित माजरी के जंगल में वन विभाग की टीम ने एक बार फिर दबिश दी है. इस दौरान जंगल में ड्रमों के बीच भरकर रखी गई तीन सौ लीटर से अधिक कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया.
300 लीटर लाहन को पुलिस ने किया नष्ट
डीएफओ कुणाल ने बताया कि भंगाणी स्थित माजरी के जंगल में अवैध शराब की भट्टियां नष्ट की गई हैं. इसके साथ ही 4 ड्रमों में रखी 300 लीटर लाहन को भी नष्ट किया गया है. पांवटा वन मंडल की टीम ने कार्रवाई की है. टीम में वनरक्षक वीरेन्द्र, सचिन व वनकर्मी मोहीराम, बहादुर शामिल रहे.
डीएफओ की टीम आगे भी करेगी कार्रवाई
डीएफओ ने बताया कि टीम के कर्मचारी साथ लगते सभी जंगलों में गश्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जंगलों में अवैध शराब की भट्टियों को पूर्ण रूप से नष्ट किया जाएगा. वन विभाग की तरफ से इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि नशा माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके.
ये भी पढ़ें: बांस हस्तशिल्प की संभावनाएं अपार, बांस कलाकृतियों को किया जाएगा प्रोत्साहित: DC हमीरपुर