ETV Bharat / city

सिरमौर की आटा मिल पर खाद्य आपूर्ति विभाग की छापेमारी, लगाया जुर्माना - आटा मिल में आपूर्ति विभाग की छापेमारी

खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने जिला कंट्रोलर आदित्य बिंद्रा की अगुवाई में रविवार को सिरमौर की शंभू वाला माजरा में आटा मिल पर छापेमारी की. इसी बीच आटा मिल मालिक के खिलाफ 6000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Food supply department raid in Sirmour flour mill
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:41 AM IST

पांवटा साहिब: खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने जिला कंट्रोलर आदित्य बिंद्रा की अगुवाई में रविवार को सिरमौर की शंभू वाला माजरा में आटा मिल पर दबिश दी गई. इसी बीच टीम ने सैंपल एकत्रित किए .

जिला कंट्रोलर आदित्य बिंद्रा की नेतृत्व में शंभू वाला माजरा में आटा मिल पर दबिश दी और सैंपल लेकर गुणवत्ता जांच के लिए उन्हें लैब भेजा. इसके अलावा आटा मिल मालिक से खिलाफ 6000 रुपये का जुर्माना वसूला.

वीडियो

जिला कंट्रोलर आदित्य बिंद्रा ने बताया कि बरसात के दिनों में आटा में सबसे ज्यादा कमियां पाई जाती है. इसके अलावा दाल और दूसरी वस्तुओं को चेक किया गया है और उनके भी सैंपल चेक किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को खाने की अच्छी वस्तुएं मिल सके.

पांवटा साहिब: खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने जिला कंट्रोलर आदित्य बिंद्रा की अगुवाई में रविवार को सिरमौर की शंभू वाला माजरा में आटा मिल पर दबिश दी गई. इसी बीच टीम ने सैंपल एकत्रित किए .

जिला कंट्रोलर आदित्य बिंद्रा की नेतृत्व में शंभू वाला माजरा में आटा मिल पर दबिश दी और सैंपल लेकर गुणवत्ता जांच के लिए उन्हें लैब भेजा. इसके अलावा आटा मिल मालिक से खिलाफ 6000 रुपये का जुर्माना वसूला.

वीडियो

जिला कंट्रोलर आदित्य बिंद्रा ने बताया कि बरसात के दिनों में आटा में सबसे ज्यादा कमियां पाई जाती है. इसके अलावा दाल और दूसरी वस्तुओं को चेक किया गया है और उनके भी सैंपल चेक किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को खाने की अच्छी वस्तुएं मिल सके.

Intro:जिला खाद्य आपूर्ति की टीम ने किया माजरा की दुकानों का औचक निरीक्षण आटे और दालों के किए सैंपल चेक बरसात के दिनों में पाई जाती है कमियांBody:खाद्य आपूर्ति विभाग की जिला सिरमौर की टीम ने किया औचक निरीक्षण किए कहीं सैंपल कलेक्ट एकत्रित जिला सिरमौर की खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने आदित्य बिंद्रा कंट्रोलर जिला कंट्रोलर की अगुवाई में आज जिला सिरमोर की शंभू वाला माजरा में आटा मिल पर दबिश दी तथा सैंपल एकत्रित किए गुणवत्ता जांच के लिए उन्हें लैब में भिजवाया तथा दोनों को गार्बेज एक्ट के अंतर्गत पॉलिसी के प्रयोग पर ₹6000 के जुर्माने वसूले

मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी ने बताया कि बरसात के दिनों में आटा सबसे ज्यादा कमियां पाई जाती है इसके अलावा दाल वह अन्य वस्तुओं को चेक किया गया है उनके सैंपल चेक किए जा रहे हैं ताकि लोगों को खाने की अच्छी वस्तुएं मिल सके ताकि लोगों का स्वास्थ्य सही रह सकेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.