नाहनः सिरमौर जिला का पहला होम्योपैथिक एलर्जी स्वास्थ्य केंद्र वीरवार से नाहन में शुरू हो गया है. ऐतिहासिक दिल्ली गेट के समीप आयुर्वेदिक अस्पताल में शुरू किए गए इस होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने किया.
दरअसल जिला के इस पहले होम्योपैथिक एलर्जी स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉ. राज कुमार शर्मा अपनी सेवाएं देंगे और हर प्रकार के श्वास, त्वचा, ड्रग एलर्जी सहित फूड एलर्जी से संबंधित मरीजों की जांच करेंगे.
खास बात यह भी है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाएंगी. साथ ही मरीजों को एलर्जी से संबंधित बुकलेट भी दी जाएगी. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में गुरुवार से होम्योपैथिक एलर्जी स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा शुरू की गई है.
विभिन्न तरह की एलर्जी का यहां उपचार किया जाएगा. एलर्जी संबंधी समस्याओं समाधान के लिए ही आयुष कोविड अस्पताल में यह क्लीनिक शुरू किया गया है, जहां पर लोग निशुल्क अपनी जांच करवा सकते हैं. हर वीरवार को एलर्जी के मरीजों का उपचार होम्योपैथी पद्धति से किया जाएगा.
वहीं, इस स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न तरह की एलर्जी का निशुल्क उपचार होगा. वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉ. राज कुमार शर्मा ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक गुरुवार को मरीजों का उपचार किया जाएगा, जिसमें हर प्रकार के श्वास, त्वचा, ड्रग एलर्जी व फूड की एलर्जी से संबंधित मरीजों की जांच की जाएगी.
बता दें कि एलर्जी स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से जिला में एलर्जी से संबंधित रोगियों को आयुर्वेदिक विभाग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है.
ये भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई