नाहन: दिवाली से ठीक एक दिन पहले राजगढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के टिक्कर मार्ग पर गैस सिलेंडर में आग भड़क गई. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है जबकि अफरा-तफरी के दौरान दो महिलाओं को भी गहरी चोटें आई हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक यहां गैस सिलेंटर लीक होने से उसमें आग लग गई. देखते ही देखते घर के दो कमरे आग की चपेट में आ गए. जब घर में आग लगी उस वक्त घर के अधिकतर सदस्य घर में मौजूद थे. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
पीड़ित सुखदर्शन ने बताया कि जब उसकी पत्नी सुबह नाश्ता बनाने के लिए रसोई घर में गई, तो गैस चूल्हे से सिलेंडर ने आग पकड़ ली. घटना में सुखदर्शन का सिर व मुंह आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जबकि उनकी पत्नी व बेटी की बाजू में अफरा-तफरी के दौरान काफी चोटें आई हैं.
राजगढ़ में कोई फायर स्टेशन नहीं होने के कारण 40 किलोमीटर दूर सोलन से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. राजगढ़ के एसडीएम नरेश वर्मा ने पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी. साथ ही राजगढ़ सर्कल के पटवारी को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने के आदेश दिए गए हैं.