ETV Bharat / city

अदरक 'बीमार'... किसान परेशान, सताने लगी भविष्य की चिंता - अदरक की फसल को सड़न रोग

शिलाई क्षेत्र में अदरक की फसल खराब होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले साल के मुकाबले इस साल अदरक की फसल में पैदावार कम हुई है.

Farmers worried due to spoilt ginger crop
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 1:08 PM IST

पांवटा साहिब: शिलाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अदरक की खेती होती है, लेकिन अधिकतर किसान अदरक में सड़न रोग लगने से परेशान हैं. अदरक की फसल खराब होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

बता दें कि सिरमौर के दूरदराज के कई क्षेत्र अदरक खेती पर ही निर्भर रहते हैं. किसान अदरक की खेती से होने वाली आय से ही अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन इस बार अदरक में सड़न रोग लगने से पैदावार बहुत कम हुई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल अदरक की फसल में पैदावार कम हुई है.

वीडियो.

अदरक की फसल को सड़न रोग लगने का मुख्य कारण बारिश का न होना है. इन दिनों किसान अदरक निकालने में व्यस्त हो चुके हैं ताकि अदरक बेचकर दिवाली का त्योहार मनाया जा सके, लेकिन ज्यादातर फसल खराब होने से किसान मायूस नजर आ रहे हैं.

किसानों का कहना है कि उन्होंने चालीस रुपये किलो के हिसाब से बीजाई के लिए लगभग चार हजार रुपये का अदरक खरीदा था, लेकिन बाजार में अदरक का भाव 50 से 55 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. अगर पैदावार अच्छी होती तो इस बार किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता.

किसानों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र में किसानों को सबसे बड़ी समस्या पानी की है. समय से बारिश ना होने से फसल बर्बाद हो जाती है. पहाड़ी क्षेत्रों में भी सिंचाई की व्यवस्था की जाए तो यहां के किसानों को कम नुकसान होगा. प्रशासन और सरकारों को पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों की ओर भी ध्यान देना चाहिए.

पांवटा साहिब: शिलाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अदरक की खेती होती है, लेकिन अधिकतर किसान अदरक में सड़न रोग लगने से परेशान हैं. अदरक की फसल खराब होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

बता दें कि सिरमौर के दूरदराज के कई क्षेत्र अदरक खेती पर ही निर्भर रहते हैं. किसान अदरक की खेती से होने वाली आय से ही अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन इस बार अदरक में सड़न रोग लगने से पैदावार बहुत कम हुई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल अदरक की फसल में पैदावार कम हुई है.

वीडियो.

अदरक की फसल को सड़न रोग लगने का मुख्य कारण बारिश का न होना है. इन दिनों किसान अदरक निकालने में व्यस्त हो चुके हैं ताकि अदरक बेचकर दिवाली का त्योहार मनाया जा सके, लेकिन ज्यादातर फसल खराब होने से किसान मायूस नजर आ रहे हैं.

किसानों का कहना है कि उन्होंने चालीस रुपये किलो के हिसाब से बीजाई के लिए लगभग चार हजार रुपये का अदरक खरीदा था, लेकिन बाजार में अदरक का भाव 50 से 55 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. अगर पैदावार अच्छी होती तो इस बार किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता.

किसानों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र में किसानों को सबसे बड़ी समस्या पानी की है. समय से बारिश ना होने से फसल बर्बाद हो जाती है. पहाड़ी क्षेत्रों में भी सिंचाई की व्यवस्था की जाए तो यहां के किसानों को कम नुकसान होगा. प्रशासन और सरकारों को पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों की ओर भी ध्यान देना चाहिए.

Intro:
अदरक बीमार किसान परेशान
सड़न रोग से तोड़ी किसानों की कमर
दाम अच्छे मिलने पर भी किसानों के चेहरे नम
बारिश समय से ना होने पर अदरक की पैदावार बहुत कमBody:
शिलाई के अधिकतर किसान अदरक की खेती पर ही निर्भर रहते हैं अदरक के सहारे ही अपना पूरे साल का गुजर-बसर करते है पर अदरक में सड़न रोग लगने से अदरक की पैदावार इस बार बहुत कम किसानों द्वारा दिन-रात खेतों में की गई मेहनत का भी आधा फल नहीं मिल पा रहा है शिलाई क्षेत्र के किसान अदरक की फसल को लेकर निराश समय से बारिश ना होने के कारण अदरक की फसल को काफी नुकसान हुआ है पिछले साल के मुताबिक इस वर्ष अदरक की फसल में पैदावार कम हुई है अगर समय से बारिश हो जाती तो इस बार भी अदरक की फसल अच्छी रहती
बता दें कि इन दिनों लोग अपने परिवार सहित अदरक की खेती में अदरक खोदने में व्यस्त हो चुके हैं अपना खाना पीना भी खेतों में ही करना पड़ रहा है ताकि जल्द से जब अदरक की खुदाई की जाए और अदरक बेचकर त्यौहार मनाया जाए पर ऐसे में खराब फसल होने पर किसान मायूस नजर आ रहे हैं जितनी मेहनत अदरक खेती में की गई इतनी पैदावार नहीं हो पाए

अनिल शर्मा, वसंतराम ,गुलाब सिंह पुंडीर, सुरेश पुंडीर का कहना है कि इस बार अदरक की फसल की पैदावार अच्छी नहीं है पर अदरक की कीमतें किसानों को अच्छी मिल रही है पिछले साल के मुताबिक हमारा अदरक इस वर्ष पहले से महंगा बिक रहा है कीमती अच्छी मिलने के बावजूद भी किसान इतने खुश नजर नहीं आ रहे है बीज का अदरक लगभग 4000 के करीब खरीद की थी अदरक इस बार 2200 से 2400 तक बिक रहा है अगर पैदावार अच्छी होती तो इस बार किसान अच्छा मुनाफा मिलता किसानों का यह भी कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र में किसानों को सबसे बड़ी समस्या पानी की है अगर समय से बारिश ना हो तो हमारी फसल बर्बाद हो जाती है अगर पहाड़ी क्षेत्रों में भी सिंचाई की व्यवस्था की जाए तो यहां के किसानों को कभी भी हानि नहीं हो सकती प्रशासन को किसानों पहाड़ी क्षेत्र के किसानों की और भी ध्यान देना चाहिए व हमारे क्षेत्रो में भी सिंचाई की योजनाएं चलानी चाहिएConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.