पांवटा साहिबः जिला में 80 के दशक में बनी और अतीत की लड़ाई लड़ रही नवादा से केदारपुर सिंचाई नहर अब फिर से जिंदा हो जाएगी. दरअसल लॉकडाउन के दौरान सिंचाई विभाग ने नहर को और ज्यादा हाईटेक बनाने का फैसला लिया था और समय रहते सिंचाई नहर का काम भी शुरू हो गया है.
अब सिंचाई नहर में सीमेंट की पुलिया बिछाकर नहर का पानी अंडर ग्राउंड किसानों के खेतों तक पहुंचेगा. इससे पहले कई घरों की गंदगी यहां तक कि सीवरेज का पानी तक सिंचाई नहर में आ रहा था. नहर को पाइप बिछाने के बाद भरा जा रहा है. जिसका कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इस नहर के बनने से जहां किसानों को स्वच्छ सिंचाई का पानी मिलेगा, तो वहीं लोगों को गंदगी फैलने से होने वाली महामारी से भी बचाव होगा.
वहीं, जल एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह ने बताया कि नहर बनाने का कार्य युद्ध स्थल पर चला हुआ है, जो जल्दी पूरा हो जाएगा. इसका सीधा फायदा यहां के किसानों को होगा.
ये भी पढ़ें: कालका से यूपी के लिए रवाना होगी विशेष श्रमिक रेलगाड़ियां, DC सोलन ने दी जानकारी