ETV Bharat / city

Swachh Bharat Mission-2: सिरमौर की 259 पंचायतों के लिए प्लान तैयार, विकासखंडों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट होंगे स्थापित

स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत जहां जिला सिरमौर की सभी पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जाएगा, तो वहीं, जिले के प्रत्येक विकासखंड में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट भी स्थापित (Plastic Waste Management Unit in Sirmaur) किए जाएंगे. इसको लेकर पूरी कार्ययोजना (DRDA Sirmaur workshop) तैयार कर ली गई है.

Plastic Waste Management Unit in Sirmaur
सिरमौर में स्वच्छ भारत मिशन
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 1:34 PM IST

नाहन: केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-2 के तहत जिला सिरमौर की सभी 259 पंचायतों को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार की गई है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. डीआरडीए सिरमौर द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में (DRDA Sirmaur workshop) जिले की पंचायतों के लिए मिशन के तहत तैयार की गई कार्य योजना पर चर्चा करते हुए अंतिम रूप दिया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता डीआरडीए के परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता ने की.

डीआरडीए के परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत जिले की सभी पंचायतों के लिए कार्य योजना को लेकर जहां पहले उपमंडल स्तर पर कार्यशाला आयोजित की गई थी, तो वहीं, शुक्रवार को इस कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले की सभी पंचायतों में वेस्ट प्लास्टिक मैनेजमेंट पर ज्यादा ध्यान (Plastic Waste Management Unit in Sirmaur) दिया जाएगा. साथ ही प्रत्येक विकास खंड में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित किए जाएंगे.

वीडियो

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही जिले के लिए तैयार की गई योजना को सभी पंचायतों में लागू किया जाएगा. जिला भर में तेज गति से इस दिशा में कार्य किया जाएगा, ताकि जिला सिरमौर को स्वच्छ बनाया जा सके. कुल मिलाकर जिला सिरमौर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णत स्वच्छ बनाने की (Swachh Bharat Mission in Sirmaur) दिशा में प्रयास किया गया है, ताकि स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंच सके.

ये भी पढ़ें : शिमला में उपचाराधीन आईटीबीपी के जवान की मौत, मंडी के कोटली गांव में सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

नाहन: केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-2 के तहत जिला सिरमौर की सभी 259 पंचायतों को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार की गई है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. डीआरडीए सिरमौर द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में (DRDA Sirmaur workshop) जिले की पंचायतों के लिए मिशन के तहत तैयार की गई कार्य योजना पर चर्चा करते हुए अंतिम रूप दिया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता डीआरडीए के परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता ने की.

डीआरडीए के परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत जिले की सभी पंचायतों के लिए कार्य योजना को लेकर जहां पहले उपमंडल स्तर पर कार्यशाला आयोजित की गई थी, तो वहीं, शुक्रवार को इस कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले की सभी पंचायतों में वेस्ट प्लास्टिक मैनेजमेंट पर ज्यादा ध्यान (Plastic Waste Management Unit in Sirmaur) दिया जाएगा. साथ ही प्रत्येक विकास खंड में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित किए जाएंगे.

वीडियो

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही जिले के लिए तैयार की गई योजना को सभी पंचायतों में लागू किया जाएगा. जिला भर में तेज गति से इस दिशा में कार्य किया जाएगा, ताकि जिला सिरमौर को स्वच्छ बनाया जा सके. कुल मिलाकर जिला सिरमौर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णत स्वच्छ बनाने की (Swachh Bharat Mission in Sirmaur) दिशा में प्रयास किया गया है, ताकि स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंच सके.

ये भी पढ़ें : शिमला में उपचाराधीन आईटीबीपी के जवान की मौत, मंडी के कोटली गांव में सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.