नाहन: लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके करवाने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. चुनाव के मद्देनजर गठित उड़नदस्तों में शामिल वाहनों को जीपीएस से लैस किया जा रहा है. साथ ही, कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी लगाने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा.
दरअसल, सिरमौर जिला में लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर उड़नदस्तों एवं अन्य निगरानी टीमों की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ललित जैन ने कहा कि गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम स्थापित कर दिए गए हैं ताकि वाहनों की आवाजाही पर निगरानी रखी जा सके.
जिला निर्वाचल अधिकारी ने कहा कि इस बार चुनावी ड्यूटी में कर्मचारी अपनी मर्जी से ड्यूटी नही लगा पाएंगे. चुनाव आयोग ने डाईस नाम का एक विशेष सिस्टम तैयार किया है, जो रेंडमाइजेशन सिस्टम के जरिये चुनाव में कर्मचारियों ड्यूटी लगाएगा. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर द्वारा बताए गई जगह पर ही कर्मचारी को ड्यूटी पर जाना होगा.
लोकसभा चुनाव में आचार संहिता से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करवाने के लिए उपायुक्त कार्यालय में विशेष प्रकोष्ठ भी स्थापित किया गया है. साफ है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए आयोग अहर संभव कोशिश कर रहा है.