पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में खंड विकास कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विकास और पंचायती राज के सभी कनिष्ठ अभियंता पंचायत सचिव और बीडीओ ऑफिस के स्टाफ ने मंगलवार को 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की है. कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करने की मांग की है.
कर्मचारियों की पेन डाउन स्ट्राइक
पांवटा विकास खंड कार्यालय के बाहर सभी सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ 2 घंटे का पेन डाउन स्ट्राइक की है. पांवटा विकास खंड कार्यालय में पेन डाउन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि आज सभी कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता ने 2 घंटे का पेन डाउन स्ट्राइक की ताकि सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करे. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम में उन्हें रिटायरमेंट के बाद परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग
सभी कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से नई पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग उठाई है. कर्मचारियों ने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है. ऐसे में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जानी चाहिए. कनिष्ठ अभियंता दलीप ने कहा कि नई पेंशन स्कीम से कर्मचारियों को भविष्य में नुकसान होगा. उन्होंने सरकार के समक्ष अपनी मांग रखने के लिए 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की है. उन्होंने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के हित में फैसला करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होने से सेवानिवृत्त होने पर उनका भविष्य सुरक्षित हो जाएगा.
पढ़ें: लखनपुर के पास अनियंत्रित होकर मकान की छत पर गिरा कैंटर, दो की मौत
पढ़ें: तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए सोलन पुलिस का मास्टर प्लान, स्पीडोमीटर से रफ्तार पर नजर