पांवटा साहिब: धर्म नगरी पांवटा साहिब में इस बार दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. नगर परिषद कार्यालय में इसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान दशहरा धूमधाम से मनाने का फैसला किया गया. नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर ने बताया कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर उत्सव मनाया जाएगा. दशहरे का आयोजन गुरुद्वारे के सामने किया जाएगा.
निर्मल कौर ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के चलते दशहरा का आयोजन धूमधाम से नहीं किया जा रहा था. सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में दशहरा आसपास के इलाकों में काफी मशहूर है. यहां नाहन, शिलाई और पांवटा साहिब से साथ लगते उत्तराखंड क्षेत्र के भी लोग दशहरे का आयोज देखने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभी पार्षदों की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके लिए 30 सितंबर को टेंडर प्रक्रिया होगी.
ये भी पढ़ें :महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में दी गई भू-समाधि
ये भी पढ़ें :सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा