ETV Bharat / city

GARBAGE COLLECTION IN PAONTA : बद्रीपुर पंचायत की पहल, दो ई-रिक्शा से कचरा उठना शुरू - GARBAGE COLLECTION IN PAONTA

बद्रीपुर पंचायत में बुधवार से डोर -टू -डोर कचरा कलेक्शन के लिए दो ई-रिक्शा शुरू किए (Door to door garbage collection started)गए. संभवत बद्रीपुर शायद ऐसी पहली पंचायत होगी, जहां दो ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा कलेक्शन की पहल की गई होगी.

बद्रीपुर पंचायत की पहल
बद्रीपुर पंचायत की पहल
author img

By

Published : May 25, 2022, 12:58 PM IST

पांवटा साहिब : बद्रीपुर पंचायत में बुधवार से डोर -टू -डोर कचरा कलेक्शन के लिए दो ई-रिक्शा शुरू किए (Door to door garbage collection started)गए. संभवत बद्रीपुर शायद ऐसी पहली पंचायत होगी, जहां दो ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा कलेक्शन की पहल की गई होगी. जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत सबसे बड़ी पंचायत और यहां पर गंदगी का आलम किसी से छिपा नहीं है.

पंचायत सो साफ रखना मकसद:ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी रवि जोशी और पंचायत प्रधान शिव कुमार बब्बल ने बताया कि पंचायत में घरों से कूड़ा इकट्ठा करने के लिए दो ई-रिक्शा लगाए गए. हमारा प्रयास है कि पंचायत को स्वच्छ रखा जाए, ताकि पंचायत स्वच्छ रहे और लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम प्रधान गांवों की सफाई को लेकर गंभीर है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

वीडियो

पांवटा जाएगा कचरा: रवि जोशी ने बताया कि पंचायत ने प्रपोजल दिया था, जिसमें डोर- टू -डोर गार्बेज कलेक्शन के लिए ई रिक्शा की मांग की गई थी सभी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद ई-रिक्शा मंजूरी दी गई.आज बद्रीपुर पंचायत में गार्बेज कलेक्शन डोर-टू-डोर शुरू की गई है.उन्होंने बताया कि फिलहाल घरों से निकलने वाले कूड़े को नगर परिषद पांवटा साहिब को भेजा जाएगा. जिसके लिए पंचायत द्वारा एमओयू भी साइन किया गया है. वहीं, अगली ग्राम सभा बैठक में इसको लेकर कई विषयों पर बात की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पांवटा साहिब : बद्रीपुर पंचायत में बुधवार से डोर -टू -डोर कचरा कलेक्शन के लिए दो ई-रिक्शा शुरू किए (Door to door garbage collection started)गए. संभवत बद्रीपुर शायद ऐसी पहली पंचायत होगी, जहां दो ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा कलेक्शन की पहल की गई होगी. जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत सबसे बड़ी पंचायत और यहां पर गंदगी का आलम किसी से छिपा नहीं है.

पंचायत सो साफ रखना मकसद:ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी रवि जोशी और पंचायत प्रधान शिव कुमार बब्बल ने बताया कि पंचायत में घरों से कूड़ा इकट्ठा करने के लिए दो ई-रिक्शा लगाए गए. हमारा प्रयास है कि पंचायत को स्वच्छ रखा जाए, ताकि पंचायत स्वच्छ रहे और लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम प्रधान गांवों की सफाई को लेकर गंभीर है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

वीडियो

पांवटा जाएगा कचरा: रवि जोशी ने बताया कि पंचायत ने प्रपोजल दिया था, जिसमें डोर- टू -डोर गार्बेज कलेक्शन के लिए ई रिक्शा की मांग की गई थी सभी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद ई-रिक्शा मंजूरी दी गई.आज बद्रीपुर पंचायत में गार्बेज कलेक्शन डोर-टू-डोर शुरू की गई है.उन्होंने बताया कि फिलहाल घरों से निकलने वाले कूड़े को नगर परिषद पांवटा साहिब को भेजा जाएगा. जिसके लिए पंचायत द्वारा एमओयू भी साइन किया गया है. वहीं, अगली ग्राम सभा बैठक में इसको लेकर कई विषयों पर बात की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.