नाहन: पर्यावरण स्वच्छता की दिशा में सिरमौर जिला प्रशासन ने एक और सराहनीय पहल की है. इसके तहत जिला के करीब 1000 ग्रीष्म अवकाश वाले स्कूलों में 'एक दिन स्कूल के नाम' से एक अनूठा अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत स्कूली बच्चे हर महीने के पहले अंतिम शनिवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने इस अभियान की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद से की. इस मौके पर उपायुक्त ने स्कूली बच्चों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया, ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रह सके. यही नहीं उपायुक्त ने स्कूल परिसर में पॉलिब्रिक्स बनाने के भी टिप्स दिए. इस दौरान उपायुक्त ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे के किनारे से पॉलिथीन को एकत्रित किया और शहरवासियों से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की.
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि यह अभियान दिसंबर 2019 से मार्च 2020 तक महीने के प्रत्येक पहले और चौथे शनिवार को चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत कूड़ा कचरा फेंकने वाले व्यक्तियों की पहचान की जाएगी और पर्यावरण की स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. इस अभियान के तहत आगामी दिनों में जो लोग सड़कों और आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा कचरा फेंकते हुए पकड़े जाएंगे, उनका चालान किया जाएगा. इसके अलावा पौधारोपण या नवरत्न थीम पार्क स्थापित करने के लिए भूमि की भी पहचान की जाएगी.
इस अभियान के तहत कक्षा पांचवी तक के छात्र स्कूल परिसर के भीतर प्लास्टिक कचरे को उठाएंगे. जबकि पांचवी कक्षा से ऊपर के छात्र, इको क्लब, स्काउट एंड गाइड, एनएसएस और एनसीसी के छात्र स्कूल के बाहर शिक्षकों की देखरेख में 500 मीटर क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करेंगे.