नाहन: पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दास मुंशी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंगलवार को कांग्रेस के सदस्यता अभियान (Congress membership drive in Himachal) के तहत आयोजित जिला स्तरीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के बाद नाहन में एक संयुक्त प्रेस वार्ता (Congress PC in Nahan) आयोजित की. इस दौरान जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दास मुंशी ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया, तो वहीं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश की जयराम सरकार को घेरते हुए जमकर निशाना साधा.
दीपा दास मुंशी (Deepa Das Munshi in Nahan) ने कहा कि भाजपा पूरे देश को कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहती है और देश प्रेम के नाम पर देश के टुकड़े करने की भाजपा की जिस तरह से साजिश चल रही है, उसे सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि न तो कांग्रेस पार्टी भाजपा की इस चालू प्रक्रिया के तहत टुकड़े का हिस्सा बनना चाहती है और न कांग्रेस पार्टी देश के टुकड़े होने देगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी जीती है. इसका मतलब साफ है कि जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है और प्रदेश की जनता कांग्रेस पर भरोसा करती है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी कांग्रेस की स्थिति अच्छी है. दीपा दास मुंशी ने बताया कि अब तक कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सदस्यता अभियान के तहत 2 लाख 40 हजार फार्म बांट चुकी है. इसके साथ-साथ डिजिटल मेंबरशिप की प्रक्रिया भी जारी है. दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उपचुनाव की तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी महंगाई, बेरोजगारी और प्रदेश में शून्य विकास पार्टी के मुद्दे रहेंगे.
हालांकि उपचुनाव में हार के बाद भाजपा ने कुछ संभलने की कोशिश जरूर की है, क्योंकि प्रदेश में अभी भाजपा की सरकार है. यही वजह है कि इन दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाषा शैली बिल्कुल बदल गई है और जो भी उनके पास जा रहा है, वह उनकी मांगें मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल पर 60 हजार से अधिक का कर्जा है. उन्होंने कहा कि जितनी भी घोषणाएं मुख्यमंत्री कर रहे हैं, उसके लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं है.
कुलदीप राठौर ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मजबूत है और संगठन एकजुट है. लिहाजा पार्टी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएगी. राठौर ने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री के (Kuldeep rathore on CM Jairam) तौर पर पूरी तरह से विफल रहे हैं और उनके पास कोई कार्य योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में केवल कांग्रेस के कार्यों के ही फीते काटने का काम वर्तमान सरकार ने किया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में ममता फिर हुई शर्मसार, नाली में मिला सात माह का भ्रूण, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस