ETV Bharat / city

कालाअंब में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Dead body of youth found in Kalaamb, सिरमौर जिले के कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत बोगरिया क्षेत्र में एक 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हालांकि युवक की मौत की वजह बाइक दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा. कालाअंब पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार रविवार को अपनी बाइक से बोगरिया इलाके में कबाड़ बीनने के उद्देश्य से आया था. इसी बीच वह सड़क के साथ एक ढांग में बाइक समेत जा गिरा. बाइक ढांग में अटक गई, लेकिन वह नीचे खड्ड में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने आज सोमवार को खड्ड में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया.

Dead body of youth found in Kalaamb
कालाअंब पुलिस थाना.
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:35 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत बोगरिया क्षेत्र में एक 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हालांकि युवक की मौत की वजह बाइक दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा. पुलिस ने युवक का शव खाई से बरामद किया है.

कालाअंब पुलिस सूचना मिलते ही (Dead body of youth found in Kalaamb) मौका स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) भेज दिया है. मृतक की पहचान 32 वर्षीय अजय कुमार निवासी साढौरा हरियाणा के रूप में हुई है. मृतक युवक कबाड़ बीनने का कार्य करता था. पुलिस मामले की जांच कर ही है.

कालाअंब पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार रविवार को अपनी बाइक से बोगरिया इलाके में कबाड़ बीनने के उद्देश्य से आया था. इसी बीच वह सड़क के साथ एक ढांग में बाइक समेत जा गिरा. बाइक ढांग में अटक गई, लेकिन वह नीचे खड्ड में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने आज सोमवार को खड्ड में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया.

मामले की पुष्टि जिला सिरमौर के एसपी ओमपति जम्वाल ने की है. उधर, पूछे जाने पर कालाअंब पुलिस थाना के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है. मृतक कबाड़ बीनने का काम करता था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है. आगामी जांच जारी है.

ये भी पढे़ं- शिमला के ज्ञानचंद से फिर मिले अभिनेता अनुपम खेर, पूछा मैं कौन हूं, सामने से आया ये जवाब

नाहन: सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत बोगरिया क्षेत्र में एक 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हालांकि युवक की मौत की वजह बाइक दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा. पुलिस ने युवक का शव खाई से बरामद किया है.

कालाअंब पुलिस सूचना मिलते ही (Dead body of youth found in Kalaamb) मौका स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) भेज दिया है. मृतक की पहचान 32 वर्षीय अजय कुमार निवासी साढौरा हरियाणा के रूप में हुई है. मृतक युवक कबाड़ बीनने का कार्य करता था. पुलिस मामले की जांच कर ही है.

कालाअंब पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार रविवार को अपनी बाइक से बोगरिया इलाके में कबाड़ बीनने के उद्देश्य से आया था. इसी बीच वह सड़क के साथ एक ढांग में बाइक समेत जा गिरा. बाइक ढांग में अटक गई, लेकिन वह नीचे खड्ड में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने आज सोमवार को खड्ड में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया.

मामले की पुष्टि जिला सिरमौर के एसपी ओमपति जम्वाल ने की है. उधर, पूछे जाने पर कालाअंब पुलिस थाना के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है. मृतक कबाड़ बीनने का काम करता था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है. आगामी जांच जारी है.

ये भी पढे़ं- शिमला के ज्ञानचंद से फिर मिले अभिनेता अनुपम खेर, पूछा मैं कौन हूं, सामने से आया ये जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.