नाहन: एक तरफ जहां देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. रोजाना ने मामले सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड व हरियाणा से सटा जिला सिरमौर भी इससे अछूता नहीं रहा है.
हालांकि, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए जिला सिरमौर में कोविड केयर सेंटर की भी उचित व्यवस्था की गई है, लेकिन अब नियमों के मुताबिक यदि लोगों के पास सुविधा मौजूद है, तो संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में भी रह सकते हैं. जिला प्रशासन की मानें तो संभवतः सिरमौर जिला हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहला जिला है, जहां अधिकतर संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में है.
जिला में बुधवार तक तकरीबन 112 संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में है. संबंधित व्यक्तियों को जहां कोविड केयर सेंटरों की तर्ज पर आयुष कीट प्लस आदि मुहैया करवाई जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी लगातार उन पर नजर बनाए हुए है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि बुधवार तक जिला सिरमौर में 112 संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में है. पहले जहां लोग कोविड केयर सैंटर को भी बनाने में आपत्ति दर्ज करते थे. वहीं, अब सिरमौर जिला संभवतः ऐसा पहला जिला है, जहां अधिकतर संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. ऐसे लोग जिनके घरों में अलग से शौचालय की व्यवस्था है. घर में छोटे बच्चे नहीं है.
ऐसे लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं, घर में रहकर भी अपना इलाज कर सकते हैं. डीसी ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे सभी संक्रमित व्यक्तियों को भी आयुष कीट प्लस उपलब्ध करवाई जा रही है.स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी वर्कर होम आइसोलेट किए गए लोगों के घरों का नियमित रूप से सुबह-शाम विजिट कर रहे हैं. इसके अलावा यदि कोई ओर काम्लीकेशन है, तो उसके लिए डॉक्टर भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना से 31वीं मौत, IGMC में 84 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम