ETV Bharat / city

Bridge On Amboya Danda Route: अंबोया-डांडा मार्ग पर पुल का निर्माण कार्य पूरा, ग्रामीणों को राहत - अंबोया डांडा पुल का निर्माण

पांवटा साहिब में अंबोया-डांडा मार्ग को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य पूरा हो (construction of bridge on amboya danda) गया है. पुल से वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली (bridge on amboya danda route) है. वहीं, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर जल्द ही इस पुल का उद्घाटन करेंगे.

bridge on amboya danda
अंबोया डांडा मार्ग पर पुल
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 9:52 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में अंबोया-डांडा को जोड़ने वाला पुल का निर्माण कार्य पूरा हो (construction of bridge on amboya danda) चुका है. वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई (bridge on amboya danda route) है. पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से लोगों को राहत मिली है.

दरअसल बरसात के मौसम में अंबोया-डांडा खाले में मलबा अधिक आने से करीब दो दर्जन गांवों का संपर्क पांवटा और उत्तराखंड से टूट जाता (amboya danda in paonta sahib) था. बारिश के समय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब पुल का निर्माण कार्य पूरा होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

खासकर बरसात के दिनों में यहां नाले में ज्यादा पानी आ जाने की वजह से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाती थी. लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. सूबे के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि अंबोया-डांडा मार्ग को जोड़ने वाला पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जिस पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही सीएम जयराम ठाकुर पुल का उद्घाटन (Jairam inaugurate amboya danda bridge) करेंगे.

ये भी पढ़ें: Lohri Festival 2022: उत्तर भारत में लोहड़ी की धूम, जानें पर्व से जुड़ी मान्यताएं

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में अंबोया-डांडा को जोड़ने वाला पुल का निर्माण कार्य पूरा हो (construction of bridge on amboya danda) चुका है. वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई (bridge on amboya danda route) है. पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से लोगों को राहत मिली है.

दरअसल बरसात के मौसम में अंबोया-डांडा खाले में मलबा अधिक आने से करीब दो दर्जन गांवों का संपर्क पांवटा और उत्तराखंड से टूट जाता (amboya danda in paonta sahib) था. बारिश के समय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब पुल का निर्माण कार्य पूरा होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

खासकर बरसात के दिनों में यहां नाले में ज्यादा पानी आ जाने की वजह से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाती थी. लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. सूबे के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि अंबोया-डांडा मार्ग को जोड़ने वाला पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जिस पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही सीएम जयराम ठाकुर पुल का उद्घाटन (Jairam inaugurate amboya danda bridge) करेंगे.

ये भी पढ़ें: Lohri Festival 2022: उत्तर भारत में लोहड़ी की धूम, जानें पर्व से जुड़ी मान्यताएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.