ETV Bharat / city

पांवटा साहिब कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्षेत्रीय अस्पताल की खामियां गिनवाई - पांवटा साहिब कांग्रेस

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुविधाओं की कमी के कारण संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पांवटा सिविल अस्पताल में एक ही वेंटिलेटर है, जबकि नाहन में 20 वेंटिलेटर लगाए गए हैं, लेकिन उनमें से एक भी वेंटिलेटर का उपयोग मरीजों के लिए नहीं किया जा रहा हैं.

Congress Mandal President Ashwani Sharma
Congress Mandal President Ashwani Sharma
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 5:49 PM IST

पांवटा साहिबः उपमंडल में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है. इससे पांवटा साहिब भी अछूता नहीं है.

अश्वनी शर्मा ने बताया कि पांवटा में भी रोजाना कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए प्रशासन के इंतजाम कम है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अश्वनी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुविधाओं की कमी के कारण संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पांवटा सिविल अस्पताल में एक ही वेंटिलेटर है, जबकि नाहन में 20 वेंटिलेटर लगाए गए हैं, लेकिन उनमें से एक भी वेंटिलेटर का उपयोग मरीजों के लिए नहीं किया जा रहा हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हाल ही में गिरीपार क्षेत्र के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. अश्वनी शर्मा ने कहा कि उन्हें यहां पर सुविधाएं मिलती तो शायद उस व्यक्ति जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में किसी को भी पीपीई किट नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को पीपीई किट मुहिम करवानी चाहिए.

इसके अलावा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि सरकार को गंभीरता से काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि सुविधाएं कम होने की वजह से लोगों को परेशानियां झेलने मजबूर हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को जल्द पीपीई किट मुहिया करवाई जाए.

पांवटा साहिबः उपमंडल में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है. इससे पांवटा साहिब भी अछूता नहीं है.

अश्वनी शर्मा ने बताया कि पांवटा में भी रोजाना कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए प्रशासन के इंतजाम कम है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अश्वनी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुविधाओं की कमी के कारण संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पांवटा सिविल अस्पताल में एक ही वेंटिलेटर है, जबकि नाहन में 20 वेंटिलेटर लगाए गए हैं, लेकिन उनमें से एक भी वेंटिलेटर का उपयोग मरीजों के लिए नहीं किया जा रहा हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हाल ही में गिरीपार क्षेत्र के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. अश्वनी शर्मा ने कहा कि उन्हें यहां पर सुविधाएं मिलती तो शायद उस व्यक्ति जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में किसी को भी पीपीई किट नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को पीपीई किट मुहिम करवानी चाहिए.

इसके अलावा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि सरकार को गंभीरता से काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि सुविधाएं कम होने की वजह से लोगों को परेशानियां झेलने मजबूर हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को जल्द पीपीई किट मुहिया करवाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.