ETV Bharat / city

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार कर रही बेहतर काम: विधायक डॉ. राजीव बिंदल

जिला मुख्यालय नाहन में आज दोपहर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से स्वयं सहायता समूहों का मिलन एवं उत्पाद प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश पर्यटन निगम की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद व विधायक डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रदेश की जयराम सरकार बेहतर कार्य कर रही है

nahan latest news, नाहन लेटेस्ट न्यूज
नाहन में 200 स्वयं सहायता समूहों का सम्मेलन आयोजित
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 6:17 PM IST

नाहन: केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर प्रदेश की भाजपा सरकार भी महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास कर रही है. इसी को लेकर हाल ही में प्रदेश की चरम सरकार ने बजट सत्र में प्रदेश में पंजीकृत स्वयं सहायता समूह को 25 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है, ताकि महिलाएं स्वावलंबी बन सके.

इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में आज दोपहर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से स्वयं सहायता समूहों का मिलन एवं उत्पाद प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश पर्यटन निगम की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद व विधायक डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में नाहन विधानसभा क्षेत्र के करीब 200 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस बीच पंजीकृत स्वयं सहायता समूहों को 5-5 हज़ार रुपये के चेक वितरित किए. आज हुए कार्यक्रम में 200 स्वयं सहायता समूहों को 5-5 हज़ार के हिसाब से 10 लाख रुपये की राशि बांटी गई.

मीडिया से बात करते हुए नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रदेश की जयराम सरकार बेहतर कार्य कर रही है और बजट में भी प्रदेश में पंजीकृत स्वयं सहायता समूह को 25 हजार रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत महिला समूहों को सिलाई, निटिंग, पत्तल-ढोना बनाने की मशीनें भी पहले ही दी जा चुकी है. डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में यह प्रयास किया जा रहा है कि महिलाएं स्वावलंबी बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में नेतृत्व करें.

कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप व पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने भी महिलाओं का मार्गदर्शन किया और कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है. इस दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई उत्पाद प्रदर्शनी में भी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किए गए, जिसमें कई खाद्य वस्तुओं सहित जुट बेग, गर्म कपड़े व बांस से तैयार किए गए उत्पाद शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने की खबर पर भड़के सुक्खू, कार्रवाई की उठाई मांग

नाहन: केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर प्रदेश की भाजपा सरकार भी महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास कर रही है. इसी को लेकर हाल ही में प्रदेश की चरम सरकार ने बजट सत्र में प्रदेश में पंजीकृत स्वयं सहायता समूह को 25 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है, ताकि महिलाएं स्वावलंबी बन सके.

इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में आज दोपहर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से स्वयं सहायता समूहों का मिलन एवं उत्पाद प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश पर्यटन निगम की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद व विधायक डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में नाहन विधानसभा क्षेत्र के करीब 200 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस बीच पंजीकृत स्वयं सहायता समूहों को 5-5 हज़ार रुपये के चेक वितरित किए. आज हुए कार्यक्रम में 200 स्वयं सहायता समूहों को 5-5 हज़ार के हिसाब से 10 लाख रुपये की राशि बांटी गई.

मीडिया से बात करते हुए नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रदेश की जयराम सरकार बेहतर कार्य कर रही है और बजट में भी प्रदेश में पंजीकृत स्वयं सहायता समूह को 25 हजार रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत महिला समूहों को सिलाई, निटिंग, पत्तल-ढोना बनाने की मशीनें भी पहले ही दी जा चुकी है. डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में यह प्रयास किया जा रहा है कि महिलाएं स्वावलंबी बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में नेतृत्व करें.

कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप व पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने भी महिलाओं का मार्गदर्शन किया और कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है. इस दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई उत्पाद प्रदर्शनी में भी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किए गए, जिसमें कई खाद्य वस्तुओं सहित जुट बेग, गर्म कपड़े व बांस से तैयार किए गए उत्पाद शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने की खबर पर भड़के सुक्खू, कार्रवाई की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.