पांवटा साहिब: विकासखंड पांवटा-साहिब के विकास को चार चांद लगाने के लिए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर 4 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर यहां पर करोड़ों की सौगात देंगे. यह जानकारी पांवटा के विधायक व प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दी.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि गुरु की (CM Jairam Thakur visit to Paonta) नगरी पांवटा-साहिब में सीएम जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दीं हैं. इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर लोक निर्माण विश्राम गृह में बैठक का आयोजन भी किया गया. बैठक में सीएम जयराम के दौरे को लेकर रणनीति तैयार की गई. सीएम जयराम के कार्यक्रम के दौरान कानुन व्यवस्थता बनी रहे और किसी प्रकार की समस्या न आए, इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री खुद पूरे विधानसभा क्षेत्र का फीडबैक ले रहे हैं.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Choudhary) ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर 4 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे यहां पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और भरली पंचायत में जनसभा को संबोधित (Public meeting in Bharli Panchayat) करेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में जिसने चुनाव लड़ना है लड़े, लेकिन सरकार भाजपा की ही बनेगी: जयराम ठाकुर