पावंटा साहिब: गुरु की नगरी पांवटा साहिब में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर ने आउटसोर्स कर्मचारियों, आशा वर्कर एनटीटी वर्कर और कई लोगों की जन समस्याएं सुनीं और मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया. इसी दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा में शीश नवाया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा विश्रामगृह से पैदल चलकर गुरूद्वारे पहुंचे. गुरुद्वारा प्रबंधक (CM Jairam at Paonta Sahib Gurudwara) कमेटी द्वारा सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत किया गया.
वहीं, इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज उनका उत्तराखंड दौरा (CM Jairam Uttarakhand tour) है, जहां पर डोर टू डोर प्रचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अधिक फायदे मिल रहे हैं. जिसके चलते उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें : Union Budget 2022: निर्मला सीतारमण के बजट से हिमाचल को क्या-क्या मिला?