नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर इन दिनों नगर परिषद एक्शन में नजर आ रही है. नगर परिषद की टीम ने सोमवार को एक बार फिर शहर की मीट विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए लाइसेंस समेत मेडिकल प्रमाण पत्रों की जांच की हैं. इस दौरान टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.
नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सूलेमान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद की टीम ने आज शहर के मीट विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान साफ-सफाई समेत मेडिकल व लाइसेंस प्रमाण पत्रों की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानों में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि ऐसा न करने पर आने वाले समय में ऐसे दुकानदारों के चालान काटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान मीट विक्रेताओं को दुकान के शीशे काले करने समेत मीट को कवर रखने को लेकर भी कहा गया है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके.
ये भी पढ़ें- सालों से लोगों की डाक को घर में ही रख लेती थी महिला डाकिया, कई कॉल लेटर्स, कई जरूरी दस्तावेज बरामद