ETV Bharat / city

कुल्हाल नहर में कार गिरने का मामला, तीन दिन बाद मिला चालक का शव - चालक का शव

कार समेत कुल्हाल नहर में गिरे चालक का शव तीन दिन बार दादुपुर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

car driver dead body found from kulhal canal
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:31 PM IST

कुल्हाल नहर में डूबे कार समेत डूबे चालक का शव तीन दिन बाद बरामद कर लिया गया है. कार चाल का शव दादुपुर के नजदीक नहर से बरामद हुआ है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी शव की पहचान कर ली है.

मृतक की पहचान गुरपाल सिंह निवासी पांवटा साहिब बाईपास के रूप में हुई है. बता दें कि तीन दिन पहले एक कार अनियंत्रित होकर हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा के साथ लगती कुल्हाल नहर में गिर गई थी. कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद कार को नहर से निकाल लिया गया था, लेकिन कार सवार गुरपाल का कोई सुराग नहीं लग पाया था. शुक्रवार को गुरपाल का शव दादुपुर से बरामद कर लिया गया है. छछरौली थाना प्रभारी ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद इसे परिजनों को सौंपा जाएगा.

वीडियो.

कुल्हाल नहर में डूबे कार समेत डूबे चालक का शव तीन दिन बाद बरामद कर लिया गया है. कार चाल का शव दादुपुर के नजदीक नहर से बरामद हुआ है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी शव की पहचान कर ली है.

मृतक की पहचान गुरपाल सिंह निवासी पांवटा साहिब बाईपास के रूप में हुई है. बता दें कि तीन दिन पहले एक कार अनियंत्रित होकर हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा के साथ लगती कुल्हाल नहर में गिर गई थी. कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद कार को नहर से निकाल लिया गया था, लेकिन कार सवार गुरपाल का कोई सुराग नहीं लग पाया था. शुक्रवार को गुरपाल का शव दादुपुर से बरामद कर लिया गया है. छछरौली थाना प्रभारी ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद इसे परिजनों को सौंपा जाएगा.

वीडियो.
Intro:3 दिन के बाद कुल्हाल नहर में कार से गिरे गुरपाल सिंह नारंग का शव दादूपुर नहर से बरामद
Body:
कुलहाल नहर में कार सहित ड़ूबे गुरपाल सिंह नारंग का शव आज खिजराबाद छछरौली थाने के अंतर्गत आने वाले दादूपुर के नजदीक एक नहर से बरामद हुआ है बता दें कि मौके पर परिजन पहुंचकर शव की पहचान कर ली है


छछरौली थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा

मृतक की पहचान गुरपाल सिंह पौण्टा साहिब के बाईपास के रूप में हुई है
बता दें कि कुछ दिन पहले हिमाचल और उत्तराखंड के बीच कुल्हाल नहर में कार सहित एक व्यक्ति नहर में गिर गया था रेस्क्यू की टीम ने 24 घंटे के बाद कुल्हाल नहर से एसपी 17A0100 नहर से बरामद कर ली थी जबकि युवक के शव को लगातार ढूंढने का प्रयत्न किया जा रहा थाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.