पांवटा साहिब: खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने शनिवार को माजरा पंचायत का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.
खंड विकास अधिकारी ने सांसद निधि के पैसे से हो रहे विकास कार्यों की जांच की और उचित दिशा-निर्देश दिए. गौरव धीमान ने रामलीला मैदान में सांसद निधि से बनने वाले टी शेड का निरीक्षण किया. वन विभाग द्वारा पेड़ न काटने पर ये काम लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ था. ऐसे में उन्होंने संबंधित विभाग को जल्द इसे पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम का हाल, जानिए कहां रहेगा कितना तापमान
गौरव धीमान ने बताया कि पहले सड़कों और गलियों को सीमेंट से बनाया जाता था. लोग आरोप लगा रहे थे कि सड़कों के लिए जो मसाला बनाया जाता है, उसमें सीमेंट की कम मात्रा होती है, जिससे सड़क जल्द ही उखड़ जाती है. उन्होंने बताया कि गलियों को इंटरलॉक टाइल्स से पक्का किया गया है और सांसद द्वारा दी गई निधि का भी सही उपयोग हो रहा है.